रीवा कलेक्टर ने जनपद CEO के वेतन रोकने के आदेश दिए

रीवा कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।;

Update: 2024-03-02 04:56 GMT

रीवा। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले के हितग्राहियों की समग्र से आधार लिंकिंग की कार्रवाई न करने पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में 1041729 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 66308 हितग्राहियों का ई-केवाईसी किया गया जो काफी कम है। उन्होंने इस कार्य को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा आधार लिंकिंग कार्य में पर्याप्त रूचि न लेने पर प्रगति अपेक्षित नहीं रही जिससे कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद का वेतन रोका गया है।

14 दुकानों का आवंटन निरस्त, जमा राशि होगी राजसात

रीवा नगर निगम के स्वामित्व की योजना क्रमांक 7 यातायात नगर की दुकानों की निविदा के बाद आवंटन की प्रक्रिया को अब निरस्त कर दिया गया है। इसमें शामिल हुए दुकानदारों द्वारा जमा कराई गई अमानत राशि को राजसात करने की तैयारी की गई है।

3 मार्च 2020 से 24 फरवरी 2021 की अवधि में 8 हितग्राहियों ने निविदा डाली थी, उनकी स्वीकृति जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक की अवधि में दी गई। उन्हें 7-8 बार सूचना राशि जमा करने के लिए निगम की ओर से दी गई। बकाया प्रीमियम जमा नहीं होने के कारण परिषद की बैठक में निविदाएं निरस्त कर जमा राशि राजसात करने का निर्णय लिया गया है।

इसमें यातायात नगर में संजीव पाण्डेय, संगीता सतनामी, स्नेहिल, ज्योतिरादित्य सिंह, शिवकुमार चौरसिया, गौरव त्रिवेदी, वंदना द्विवेदी, महामृत्युंजय काम्पलेक्स की रेखा कुशवाहा, झिरिया में निर्मित मछली मार्केट में मो. शफीक, अजय निषाद, साहेब मंसूरी, राकेश आदि की दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News