Rewa Boy Death in Armenia: एमबीबीएस छात्र रीवा निवासी युवक का आर्मेनिया से शव भारत लाने की मांग, सांसद-विधायक ने लिखा पत्र

Rewa Boy Death in Foreign: रीवा जिले के त्योंथर तहसील के सोहर्वा गांव निवासी एमबीबीएस छात्र का आर्मेनिया से शव भारत लाने परिजन कर रहे मांग

Update: 2022-08-31 07:53 GMT

Rewa Boy Death in Foreign: मेडिकल यूनिवर्सिटीज आर्मेनिया (Medical Universities Armenia) में डॉक्टर की पढ़ाई करने गए रीवा जिले (Rewa District) के एक युवक की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। तो वहीं मेडिकल छात्र का शव (Medical Student Dead Body) भारत लाने के लिए न सिर्फ परिजन बल्कि सांसद-विधायकों ने सरकार से मांग की है।

सोहर्वा गांव का युवक

जानकारी के मुताबिक सोहर्वा गांव (Soharava Gaanv) निवासी कैलाश नारायण द्विवेदी का पुत्र आशुतोष द्विवेदी 25 वर्ष 4 वर्ष पहले आर्मेनिया (Armenia) पढ़ाई करने गया था। परिजनों को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उनकी मौत हो गई है। परिजनों की माने तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निधन की जानकारी दी है।

छात्र के परिजनों ने जो जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है उसके तहत आशुतोष द्विवेदी आर्मेनिया में एमबीबीएस (MBBS In Armenia) की पढ़ाई कर रहा था। जिसकी दो दिन पहले मौत हो गई है। अभी आर्मेनिया में ही डेड बॉडी सुरक्षित है। शव को भारत लाने के लिए केन्द्र सरकार से मदद मांगी जा रही है।

रीवा सांसद एवं त्योंथर विधायक ने लिखा पत्र

मेडिकल छात्र के आर्मेनिया से शव भारत के गृह ग्राम तक लाने के लिए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (MP Rewa Janardan Mishra) ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। सांसद ने कहा कि आशुतोष द्विवेदी निवासी सोहर्वा का सेंट तेरेजा विश्वविद्यालय येरेवन आर्मेनिया (St.Tereja University Yerevan Armenia) में एमबीबीएस चौथे वर्ष (MBBS 4th Year Student) का छात्र है। उसके मौत की जानकारी मिली है। ऐसे में पार्थिव शरीर आर्मेनिया से भारत लाया जाए।

त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करके आशुतोष के पार्थिव शरीर को वतन वापस लाने एवं पीड़ित परिवार की मदद कि जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News