बड़ी खबर: यात्रियों को फिर होगी परेशानी, रीवा-बिलासपुर एवं रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन होंगी रद्द
Rewa-Bilaspur, Rewa-Chirmiri Express Train News: बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।;
Rewa Bilaspur, Chirmiri Express Train News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। यह काम दो से आठ सितंबर तक किया जाएगा, उक्त कार्य के चलते कई गाड़ियों को रद्द किया गया है जिसमे रीवा से चलने वाली ये गाडिय़ां भी रद्द रहेंगी। पिछले दिनों रीवा रेलवे स्टेशनो में कार्यों के चलते कई दिनों तक ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब एक बार फिर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है जिससे जिले के हजारो रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रद्द गाड़ियों का विवरण
- एक से सात सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दो से आठ सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- एक से सात सितंबर तक 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस कटनी एवं चिरमिरी के बीच रद्द रहेगी।
- दो से आठ सितंबर तक 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी।