Rewa Accident News: ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार युवक की गई जान, एक घायल

Rewa Accident News: शहर के चोरहटा बाईपास के समीप बीती रात ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी।;

Update: 2022-02-21 09:04 GMT

रीवा (Rewa News Today): शहर के चोरहटा बाईपास के समीप बीती रात ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस द्वारा मृतक और घायल हो संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती घायल युवक की हालत गंभीर बताई गई है।

कैसे हुआ हादसा

बताया गया है कि सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत माधवपुर निवासी नंदलाल त्रिपाठी क्षेत्र के ही अपने साथी मजदूर शिवप्रसाद कुशवाहा के साथ बाइक में सवार होकर चोरहटा स्थित बोरी फैक्ट्री कार्य करने आ रहा था। चोरहटा थाना के बाईपास तिराहा के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण बाइक सवार नंदलाल की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं शिवप्रसाद कुशवाहा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल और मृतक को संजय गांधी अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल हो गया है। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है।

Tags:    

Similar News