रीवा में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 13 प्रकरणों में 4 लाख की 8100 KG महुआ लाहन जब्त
Rewa MP News: पूरे रीवा समेत पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नशामुक्त अभियान तेजी से चल रहा है।;
Rewa MP News: पूरे रीवा समेत पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नशामुक्त अभियान तेजी से चल रहा है। इसी बीच रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Manoj Pusp) के निर्देश पर रीवा जिले की मऊगंज तहसील में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध मदिरा जप्त की गयी। मीडिया से बात करते हुए जिले के सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि कार्य योजना बनाकर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नईगढ़ी जायसवाल बस्ती एवं ग्राम बहेरा डाबर में अवैध मदिरा जप्त की गयी।
जानकारी की अनुसार आबकारी विभाग द्वारा आरोपी प्रीति जायसवाल के मकान से 80 किलो ग्राम महुआ लाहन, सुवती जायसवाल के मकान से 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन, बुद्धसेन जायसवाल के मकान से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन, सुदामा जायसवाल के मकान से 220 किग्रा महुआ लाहन एवं 7500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ है।
आबकारी विभाग द्वारा ग्राम बहेरा डाबर में प्रेमवती लोनिया के मकान से 5 लीटर महुआ शराब, जगशरण उर्फ़ बनारसी लोनिया के मकान से 5 लीटर महुआ शराब एवं गुल्ली लोनिया के मकान से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर म. प्र. आबकारी अधिनियम (MP Abakari Adhiniyam) 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिये गए।
सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर (Assistant Excise Commissioner Vikramdeep Sangar) द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग रीवा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 प्रकरणों में 10 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब एवं 8100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 4,06,000/- है ।