रीवा मेडिकल कॉलेज में बाबूराज के खिलाफ नर्सो ने खोला मोर्चा, बाबू के कार्य व्यवहार से हैं नाराज

रीवा के मेडिकल कॉलेज की नर्सो ने डीन को ज्ञापन देकर बाबू को हटाने की मांग की है।

Update: 2021-09-13 13:20 GMT

रीवा। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज का नर्सिग स्टाफ सोमवार को बाबूराज के खिलाफ मुखर हो गया और कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर को ज्ञापन पत्र देकर स्थापना विभाग के बाबू जीतेश रावत को हटाये जाने की मांग की है।

कार्य में लापरवाही का आरोप

नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि स्थापना में पदस्थ बाबू जीतेश रावत की न तो कार्यप्रणाली ठीक है और न ही कार्य व्यवहार सही है। जिसके चलते नर्सिंग स्टाफ का कई महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है। नर्सिंग यूनियन की अध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बाबू को उसके मूल विभाग में भेजा जाए।उन्होंने बताया कि रीतेश रावत की पदस्थापना स्टोर कीपर के पद पर है। जो कि वर्तमान में उसकी ड्यूटी स्थापना विभाग में है। उसे स्थापना से हटा कर योग्य बाबू को पदस्थ किया जाय।

आक्रोशित रहा है स्टाफ

स्थापना के बाबू रीतेश के खिलाफ नर्सिग स्टाफ काफी आक्रोशित रहा। उनका कहना था कि बाबू को नहीं हटाया गया तो नर्स इसके विरोध में आंदोलन भी कर सकती है। वहीं डीन ने उन्हे अश्वस्त किया है कि उनकी मांगो पर सहानभूति पूर्वक विचार किया जायेगा और बाबू के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

Tags:    

Similar News