MP : 1 जून के बाद भी Rewa सहित ये 7 जिले रहेंगे Lockdown

Bhopal News : मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी की गति अब धीरे हो चुकी है. इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जून से कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान कर दिया है. इस बीच कर्फ्यू खुलने का इंतजार कर रहे इंदौर, भोपाल और रीवा समेत 7 जिले को मुख्यमंत्री शिवराज ने कर्फ्यू में ढील नहीं देने का ऐलान किया है. महीनो से लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार कर रहे रहवासियों के लिए ये बुरी खबर है. 

Update: 2021-05-26 22:39 GMT

Bhopal News : मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी की गति अब धीरे हो चुकी है. इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जून से कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान कर दिया है. इस बीच कर्फ्यू खुलने का इंतजार कर रहे इंदौर, भोपाल और रीवा समेत 7 जिले को मुख्यमंत्री शिवराज ने कर्फ्यू में ढील नहीं देने का ऐलान किया है. महीनो से लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार कर रहे रहवासियों के लिए ये बुरी खबर है. 

बता दे की आज शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरी कोरोना संक्रमण से जीत पाने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे है. महामारी से दुःख झेल रहे आमजन  का जीवन सामान्य हो जाए इसका ध्यान रखते हुए 1 जून से मध्यप्रदेश में थोड़ा ढिलाई की जाएगी. शिवराज ने कहा की शर्तो के साथ कोरोना कर्फ्यू खोला जाएगा। साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में 144 धारा लागू रहेगी. मुख्यमंत्री ने कह की 7 जिले में लॉकडाउन जारी रहेगा. वही शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

इसलिए नहीं खुलेगा कर्फ्यू

इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में लॉकडाउन जारी रहेगा। सीएम का कहना है कि इन जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है। डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।

यह भी कहा सीएम ने

- 1 जून से कर्फ्यू में ढील देंगे, लेकिन अचानक न घर से निकलना है और न ही बड़े आयोजन करना है। इससे स्थिति बिगड़ सकती है।  
- वैज्ञानिक तरीके से लॉकडाउन खोला जाएगा। तीसरी लहर की भी बात आ रही है। अगर असावधान रहे तो संक्रमण बढ़ेगा। तीसरी लहर को नहीं आने देना है।
- शादी-विवाह, धार्मिक आयोजन, राजनीतिक रैली जैसे बड़े आयोजन नहीं आयोजित होंगे।

Tags:    

Similar News