अगस्त में पूरी हो जाएगी मोहनिया घाटी टनल; रीवा-सीधी के बीच 7 किमी दूरी घटेगी, सुगम यात्रा भी होगी

1004 करोड़ रुपए की लागत से रीवा-सीधी के बीच बन रही 2290 मीटर की मोहनिया घाटी टनल का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है. कंपनी ने 8 माह पहले कार्य ख़त्म करने का दावा किया है.

Update: 2022-07-06 04:51 GMT

रीवा। झांसी-रांची नेशनल हाईवे 39 स्थित मोहनिया घाटी सड़क सुरंग (Mohania Valley Road Tunnel) प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में है। अधिकतर कामों को तेजी से निपटाया जा रहा है। यह एमपी की सबसे लंबी 6 लेन सड़क सुरंग होगी, निर्माण कार्य पूरा होने के बाद झांसी से रांची तक जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। छुहिया घाटी के घुमावदार मोड़ व हादसों से निजात मिल जाएगा। वहीं रीवा-सीधी की दूरी भी 7 किमी कम हो जाएगी। 1004 करोड़ की लागत से बन रही मोहनिया घाटी टनल की लंबाई 2294 मीटर (Mohania Ghati Tunnel Distance) है।

माना जा रहा है कि मोहनिया घाटी टनल प्रोजेक्ट (Mohania Valley Tunnel Project) अगस्त 2022 में पूरा हो जाएगा। इस तरह निर्धारित समय मार्च 2023 से आठ माह पहले NHAI काम खत्म कर लेगा। जो विंध्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।

अंतिम चरण में निर्माण कार्य

उल्लेखनीय है कि मोहनिया घाटी टनल का ढांचा बनाने सहित बड़े काम पूरे कर लिए गए हैं। लाइनिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। लाइटिंग व कैमरे लगाने का काम भी जारी है। रिफ्लेक्टर भी लगाए जा चुके हैं। इस तरह टनल के काम अंतिम चरण में आ चुका है।

आठ माह पहले पूरा करने का दावा

1004 करोड़ के मोहनिया टनल प्रोजेक्ट का समय मार्च 2023 निर्धारित है, लेकिन एनएचएआई इसे 8 महीने पहले पूरा कर रहा है। 2290-2290 मीटर की दो टनलें है। इसकी लंबाई 4580 मीटर हो जाती है। साथ ही तीन-तीन लेन वाली दोनों टनलों की चौड़ाई करीब 13-13 मीटर चौड़ी है।

कनेक्टिविटी के बने 7 पॉइंट

मोहनिया घाटी टनल के अंदर एनएचएआई ने 2290 मीटर की दूरी में सात स्थानों पर कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। जिससे सुरंग के अंदर प्रवेश करने के बाद वाहन को यदि वापस लौटना है, तो वह इस कनेक्टिविटी से दूसरे टनल में आकर वापस लौट सकते हैं। वाहनों को यह सुविधा हर 300 मीटर में कुल सात स्थानों पर दी जाएगी।

मोहनिया घाटी टनल प्रोजेक्ट पर एक नजर

  • प्रोजेक्ट: टिवन ट्यूब रोड टनल
  • कार्यस्थलः रीवा व सीधी
  • लागतः 1004 करोड़
  • कार्य: 2.29 किमी. की दो टनल
  • सड़क लंबाई: 13.06 किमी.
  • क्रियान्वयन एजेंसी: एनएचएआई
  • निर्माण एजेंसी: डीबीएल
  • कार्य आरंभः 14-12-2018
  • कार्य पूर्ण तिथि: 12-03-2023
Tags:    

Similar News