Rewa में मनगवां और चोरहटा पुलिस ने की कार्रवाई, 13 लाख रूपए का गांजा पकड़ाया

Rewa में मनगवां और चोरहटा पुलिस ने की कार्रवाई, 13 लाख रूपए का गांजा पकड़ाया...रीवा (Rewa News) :  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह (SP Rakesh Kumar Singh)  के द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री परिवहन के खिलाफ चला, जा रहे विशेष अभियान के तहत मनगवां और चोरहटा पुलिस ने अलग.अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर लाखों रुपए कीमती गांजा पकड़ा है। की गई कार्यवाही में मनगवां पुलिस ने 3 आरोपियों सहित एक रेनाल्ट क्विड कार को जप्त किया है और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ कर रही है।;

Update: 2021-06-01 09:14 GMT

रीवा (Rewa News) :  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह (SP Rakesh Kumar Singh)  के द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री परिवहन के खिलाफ चला, जा रहे विशेष अभियान के तहत मनगवां और चोरहटा पुलिस ने अलग.अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर लाखों रुपए कीमती गांजा पकड़ा है। की गई कार्यवाही में मनगवां पुलिस ने 3 आरोपियों सहित एक रेनाल्ट क्विड कार को जप्त किया है और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ कर रही है।

मुखबिर की सूचना पर दी दबिश

वहीं चोरहटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देने पहुंची तो बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर गांजा फेंक कर भाग निकले है जिनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तलाश की जा रही है। सात लाख के गांजे के साथ तीन गिरतार मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की खेप रेनॉल्ट क्विड कार में लोड कर कुछ तस्कर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक आरएन प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक रुकमणी पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक नारायण पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक पद्मेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक सिया शरण रावत, आरक्षक अखिल सिंह बघेल, आरक्षक अरुणेंद्र सिंह, आरक्षक राजू पटेल और सैनिक नायक जोखुलाल साकेत की टीम ने घेराबंदी कर दी। कुछ ही समय में कार क्रमांक , मपी 17 सीसी48 91 पुलिस को ग्राम रामपुर में मिली। जिसे घेराबंदी कर रोका गया और गाड़ी की तलाशी ले गई तो गाड़ी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका वजन कराया गया तो 66 किलोग्राम निकला। जिसकी अनुमानित कीमत 700000 बताई जाती है।

पुलिस ने कार सवार युवकों से पूछताछ की। जिनकी पहचान अंकित पांडेय पिता राजेश पांडे निवासी ग्राम कठेरी थाना मनगवां, धीरेंद्र पांडेय उर्फ अंशु पिता शिवाकांत निवासी कठेरी और मनीष तिवारी पिता रघुनाथ तिवारी निवासी कठेरी के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 3 मोबाइल 200 रु नकदी जत की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Similar News