रीवा के सोहागी घाटी में बड़ा हादसा, कार और पुलिस वाहन की हुई टक्कर, कई घायल
Rewa Sohagi Accident News: रीवा के सोहागी घाटी में हुआ हादसा;
Maihar Over Bridge Accident
Rewa Sohagi Accident News: रीवा जिले की सोहागी घाटी में एक बार फिर रविवार की सुबह हादसा हो गया और इस दुर्घटना में कार एवं पुलिस का 100 डायल वाहन टकरा गया है। जिससे पुलिस कर्मी सहित कार सवार लोग घायल हो गए है। घायलों को ईलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या से आ रहे थें कार सवार
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग उत्तर-प्रदेश के अयोघ्या से आ रहे थें। वे सतना जिले के मैहर स्थित शारदा माता के दरवार में नव वर्ष पर दर्शनलाभ एवं पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे थें, जबकि पुलिस वाहन सोहागी घाटी में गश्त कर रहा था। जंहा दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे के पीछे सुबह के समय पड़ रहा कोहरा को भी कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते 100 डायल वाहन एवं कार सवार लोग जब तक समझ पाते इसी बीच दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर लग गई।
लगातार हो रहे हादसे
ज्ञात हो कि सोहागी घाटी में यह कोई पहला हादसा नही है। इसके पूर्व भी यहां हादसे हुए है। दो माह पूर्व यूपी जा रही बस के ट्रक से टकराने पर 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। लगातार घटनाए होने के चलते प्रशासन के अधिकारी सोहागी घाटी में पहुच कर हादसों के वजह को भी खोजने और उसे ठीक करने के लिए सबंधितो को निर्देश दिए थें, माना जा रहा है कि उक्त निर्देश अभी धरातल पर पूरी तरह से नही आ पाया और घाटी में घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है।