रीवा के सेमरिया क्षेत्र में लैटेराइट का भंडार, खनिज खदानों की प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रीवा (Rewa) के सेमरिया क्षेत्र में लैटेराइट का भंडार;

Update: 2021-12-03 13:14 GMT

रीवा (Rewa) विंध्य की धरती रत्नों से भरी पड़ी है। यहां डायमण्ड से लेकर पत्थर, पटिया, चूना पत्थर, मार्बल सहित अन्य प्राकृतिक खनिज संपदा का भंडार है। यही कारण है कि यहां धरती को रत्नगर्भा बोला जाता है। रीवा जिले के सेमरिया क्षेत्र (Semariya) में लैटेराइट का पर्याप्त भंडार है। जिसके उत्खनन के लिये खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी तारतम्य में भौतिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा खदान योग्य क्षेत्र का दौरा कर चिन्हांकन किया गया है।

इन गांवों में खदान के लिए आए आवेदन

आपको बता दें कि सेमरिया के ग्राम कुशवार, भमरा, मोहरा, ब्रम्हनी, गढ़िया और बरा में लैटेराइट खनिज की खदानों के लिए विभाग को आवेदन प्राप्त हुये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया है। ज्ञात हो कि शासन द्वारा लैटेराइट खनिज को गौण खनिज घोषित किये जाने के बाद इसकी खदान लेने की प्रक्रिया आसान हो गई है। निजी भूमि पर नीलामी द्वारा लीज प्राप्त की जा सकती है। अब माना जा रहा है कि लैटेराइट उत्खनन की खदाने जल्द ही शुरू हो सकती हैं।

लोगों को मिलेगा रोजगार

लैटेराइट खदानों के संचालित होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जो बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों पर आश्रित हैं उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ खदान के संचालित होने आय में वृद्धि होगी।

अवैध परिवहन करते वाहन पकड़ाये

खनिज अमले ने अलग-अलग तहसील अंतर्गत अवैध रूप खनिज परिवहन करते हुए ट्रक पकड़े हैं। इन ट्रकों के खनिज रायल्टी की जांच की गई। इसी तरह भोलगढ़, सकरवट, बनकुइयां, मरहा क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की जांच की गई जहां मुरुम लोड ट्रकों मंे ईटीपी नहीं होने से जब्त कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News