REWA NEWS: हत्या के आरोपी ने पुलिस को जो बताया जानकर आपका सिर भन्ना जायेगा!

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में अंधी हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफास;

Update: 2021-12-11 09:13 GMT

Rewa News: युवक की अंधी हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके आरोपियों का पर्दाफास किया है। दरअसल रीवा जिले (Rewa District) के तराई क्षेत्र के अतरैला थाना अंतर्गत चौखन्डी गांव में हुई विकास पटेल पुत्र रामराज पटेल की हत्या के आरोपी ऋतिक मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने हत्या करने की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी चौक गई। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हत्या के फरार अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

दोस्त की बीवी से करता था छेड़खानी

पकडे गये आरोपी ऋतिक ने पुलिस को बताया कि मृतक विकास पटेल उसके दोस्त सांवत पासी की बीवी से छेड़खानी करता था। उसे कई बार समझाइस दी गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। जिसके चलते सांवत पासी, तिवारी पासी और उसने मिलकर आरोपी को सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया था । घटना दिनांक को उन्होने विकास को शराब पार्टी करने के लिए बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाने के बाद उस पर पत्थर पटक-पटक कर उसे जान से मार डाला। हत्याको छुपाने के लिए शव नदी में फेंक दिया।

हत्या के दो आरोपी फरार

पुलिस ने हत्या के आरोप में ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सांवत पासी और तिवारी पासी अभी भी फरार है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस उक्त दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

परिजन हत्या का लगा रहे थें आरोप

दरअसल चौखड़ी गांव की नदी में विकास पटेल का शव मिलने के बाद से ही परिजन न सिर्फ हत्या का आरोपलगा रहे थें बल्कि विरोध प्रदर्शन भी किया। मामले  में पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो जानकारी लगी कि घटना दिनांक को विकास पटेल ऋतिक और उसके साथियों के साथ देखा गया । जिसके चलते पुलिस ने ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसने पूरी घटना का खुलासा किया है। 

Tags:    

Similar News