रीवा के टमस नदी में हुआ हादसाः पार्टी मनाने गए चार युवक डूबे, तैरकर 3 निकल आए बाहर, एक अभी भी लापता
Rewa News: एमपी रीवा जिला अंतर्गत टमस नदी में बीती शाम बड़ा हादसा घटित हो गया। यहां पार्टी मनाने गए चार युवक टमस में समा गए। तीन युवकों ने तैरकर अपनी जान बचा ली किंतु चौथा युवक अभी भी लापता है।;
एमपी रीवा जिला अंतर्गत टमस नदी में बीती शाम बड़ा हादसा घटित हो गया। यहां पार्टी मनाने गए चार युवक टमस में समा गए। तीन युवकों ने तैरकर अपनी जान बचा ली किंतु चौथा युवक अभी भी लापता है। इस हादसे की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस सहित गोताखोर टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है किंतु अभी तक युवक का टमस के गहरे पानी में पता नहीं चल सका है।
क्या है मामला
रीवा के जवा थाना अंतर्गत कुठिला गांव में यह हादसा शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे घटित हुआ। बताया गया है कि दोपहर में चार युवकों द्वारा पार्टी का प्लान बनाया गया। चारों टमस नदी के कुठिला घाट पहुंच गए। जहां नाव नहीं होने के कारण लकड़ी की नाव (डोढ़ी) का सहारा इनके द्वारा लिया गया। बताया गया है कि इस नाव में केवल एक व्यक्ति ही सवार हो सकता है किंतु चार लोग इसमें सवार होकर सोहागी पार निकल गए। जहां इन्होंने देर शाम तक पार्टी की। इस दौरान टमस के गहरे पानी में नाव पलट गई। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
रेस्क्यू कर की जा रही तलाश
जानकारी मिलते के बाद थाने का अमला मौके पर पहुंच गया। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्थानीय गोताखोर, डीआरसी जवा, डीआरसी त्योंथर की टीम को भी बुला लिया गया। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा रेस्क्यू कर युवक की तलाश की जा रही है। संभावित स्थानों पर टीम द्वारा कांटा भी डाला जा रहा है किंतु युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है।
तीन युवकों ने तैरकर बचाई जान
टमस नदी में पार्टी मनाने गए चार युवकों से भरी नाव पलट गई। जिसमें तीन युवक रावेन्द्र मांझी पुत्र रोशनलाल माझी 23 वर्ष, कुलदीप सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह 17 वर्ष, मानस यादव 22 वर्ष सभी निवासी टंडहर कुठिला बताए गए हैं। इन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई। जबकि एक युवक को तैरना नहीं आता था जिससे वह टमस के गहरे पानी में समा गया। उक्त युवक का नाम नीरज गुप्ता पुत्र कामता गुप्ता 24 वर्ष निवासी कुठिला बताया गया है।
इनका कहना है
इस संबंध में जवा थाना प्रभारी गीतांजलि सिंह का कहना है कि चार युवक शुक्रवार की शाम टमस नदी में नाव पलटने से डूब गए। जिसमें से तीन युवक तैरकर बाहर निकल आए जबकि एक युवक अभी लापता है। रेस्क्यू टीम द्वारा टमस नदी में सर्चिंग की जा रही है किंतु अभी तक युवक की खोज नहीं की जा सकी है।