रीवा का समान तिराहा फ्लाईओवर का कार्य पूर्णता की ओर, सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण
Inauguration of Saman Tiraha Flyover Rewa / रीवा। रीवा शहर का दूसरा फ्लाईओवर समान तिराहा (Saman Tiraha Flyover Rewa) में बन रहा है. जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है. इसका लोकार्पण प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. ;
Inauguration of Saman Tiraha Flyover Rewa / रीवा। रीवा शहर का दूसरा फ्लाईओवर समान तिराहा (Saman Tiraha Flyover Rewa) में बन रहा है. जिसका निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है. इसका लोकार्पण प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला (Former cabinet minister and Rewa MLA Rajendra Shukla) ने जानकारी देते हुए बताया है कि रीवा शहर में निर्माणाधीन समान तिराहा फ्लाईओवर का कार्य पूर्णता की ओर है. इसके लिए शनिवार की सुबह सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई थी. जहां उनके द्वारा कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई.
शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण
श्री शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि समान तिराहा फ्लाईओवर का लोकार्पण (Inauguration of Saman Tiraha Flyover) संभवतः 20 अप्रैल को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाएगा.
बता दें शहर की घनी आबादी के बीच यह शहर का दूसरा फ्लाईओवर है. इसके बनने के बाद न सिर्फ यातायात के लिए काफी सुविधा होगी, बल्कि शहर में लग रहे जामों से भी मुक्ति मिलेगी. समान फ्लाईओवर को टी-शेप में बनाया गया है. जिसका एक सिरा प्रयागराज, दूसरा सतना एवं तीसरा सिरा पीटीएस के लिए दिया गया है.
इसके पहले सिरमौर चौराहा और कॉलेज चौराहा के बीच फ्लाई ओवर बनाया गया था. जिसके चलते सबसे अधिक बाधित रहने वाले इस मार्ग में काफी राहत महसूस की जा रही है.