रीवा में अवैध हथियार लेकर थार से घूम रहा था पुलिसकर्मी का बेटा, 2 पिस्तौल समेत 7 कारतूस बरामद
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) की गोविंदगढ़ पुलिस ने दो युवकों से दो पिस्तौल एवं 7 जिन्दा कारतूस जब्त किया है।
रीवा। जिले में अवैध हाथियार के खिलाफ पुलिस का एक्शन सामने आया है। गोविंदगढ़ थाना की पुलिस ने जांच के दौरान बांसा के भवरा पुल में थार वाहन सबारों की जांच की तो उनके पास बंदूक और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में दीपक पांडे निवासी रतहरा एवं प्रसून पांडे निवासी पुरैना को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया दीपक पांडे पुलिस कर्मी का बेटा है।
32 बोर की मिली दो पिस्तौल
पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्तौल तथा 7 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस पिस्तौल के सम्बन्ध में जांच पड़ताल कर रही है। वहीं आरोपियों से हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है।
हथियारों के खिलाफ एक्शन
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन में आ गई है। ज्ञात हो कि जिले में हथियारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। खास तौर से युवा तपका ज्यादातर अवैध हथियार लेकर सरेराह घूम रहा है। नवागत पुलिस कप्तान नवनीत भसीन का अवैध हथियारों के खिलाफ रूझान देखा जा रहा है।