रीवा: बहुलिया घाटी में ट्रक चालक से मारपीट-लूट, बाइकर्स गैंग ने दिया अंजाम

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के बहुलिया घाटी में हुई लूट;

Update: 2022-02-12 10:57 GMT

रीवा। जिले के अंतरैला थाना अंतर्गत बहुलिया घाटी में ट्रक चालक से मारपीट कर बाइर्कस गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और मामले की जांच में जुट गई। वही पुलिस को लूट मामले में सफलता भी हाथ लगी है और आरोपी पुलिस के हाथ लग गए है।

यूपी जा रहा था ट्रक चालक

बताया जा रहा है कि नीलेश तिवारी अंतरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह ट्रक में सीमेंट लोड करके अपने गांव के रास्ते से यूपी के जैनपुर जा रहा था। गांव में रूकने के बाद वह ट्रक लेकर जैनपुर के लिए रवाना हुआ और जैसे बहुलिया घाटी के सूनसान स्थान में पहुचा तो बाइर्कस गैंग ने उसे घेर लिया। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके पास 4200 रूपये एवं मोबाईल आदि लूट ले गए है। उसके साथ मारपीट की किए है।

हुलिया के आधार पर पहुची पुलिस

ट्रक चालक ने पुलिस को आरोपितों का हुलिया बताया और इसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके मढ़ी गांव के रहने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे ट्रक चालक का पीछा किए हुए थें और सुनशान स्थान की तलाश में थें। जैसे ही बहुलियाघाटी के सुनशान स्थान पर ट्रक चालक पहुचा वे ट्रक को रोक लिये थें। पुलिस ने लूट सहित मारपीट आदि की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News