2000 रूपए की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक पकड़ाया, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई

थाना पपौध जिला शहडोल में शिकायतकर्ता राम नरेश जायसवाल से ₹2000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को रंगे हाथ ट्रैप रीवा लोकायुक्त द्वारा किया गया.

Update: 2024-02-04 10:01 GMT

थाना पपौध जिला शहडोल में शिकायतकर्ता राम नरेश जायसवाल से ₹2000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को रंगे हाथ ट्रैप रीवा लोकायुक्त द्वारा किया गया.

ये है पूरा मामला

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसका विवाद अमृतलाल जायसवाल से दिनांक 5 जनवरी 2024 को हो गया था. जिसकी रिपोर्ट उसने उसी दिन थाना पपौध में की थी किंतु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. उससे रिश्वत की मांग की गई उसकी कच्ची रिपोर्ट लिख दी गई. उसके ऊपर अमृतलाल की तरफ से पक्का कैसे बना दिया गया अब उस कैस में जमानत देने के नाम पर ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही है.

इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांगी की जा रही है , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी. आज दिनांक 04.02.2024 को आरोपी प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा और उसके साथी प्राइवेट व्यक्ति पवन सिंह को शिकायतकर्ता श्री राम नरेश जायसवाल से ₹2000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया.

Tags:    

Similar News