विंध्य को रेलवे की सौगात, फिर शुरू हुई रीवा-चिरमिरी ट्रेन
Rewa Chirmiri Train News: रेलवे प्रबंधन ने रीवा-छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए चिरमिरी ट्रेन की सुविधा चालू कर दी है।;
Rewa Chirmiri Train News: रेलवे प्रबंधन ने रीवा-छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक बार फिर चिरमिरी ट्रेन को चालू करने का निणर्य लिया है। जिससे दो राज्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।
चालू हुई रीवा-चिरमिरी ट्रेन
रेलवे प्रबंधन ने बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए गाड़ी संख्या 11751/52 रीवा-चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर से फिर शुरू किया गया है जिसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है।
जाने ट्रेन की समय सारणी
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 5 अक्टूबर से चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी।
13 कोच की होगी ट्रेन
जो ट्रेन चालू की जा रही है उसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 5 स्लीपर श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोच सहित कुल 13 कोच होंगे।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
Rewa Chirmiri Train Time Table
रेलवे जारी जानकारी के तहत गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा स्टेशन से 19ः20 बजे प्रस्थान कर सतना 20ः25 बजे, मैहर 20ः53 बजे, अमदरा 21ः13 बजे पहुंचेगी।
रीवा चिरमिरी ट्रेन कटनी 21ः55 बजे, उमरिया 23ः31 बजे, बीरसिंहपुर 23ः55 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी शहडोल रात्रि 00ः40 बजे, बुढ़ार 01ः06 बजे, अमलई 01ः17 बजे, अनूपपुर 01ः40 बजे, कोतमा 02ः15 बजे, बिजुरी 02ः40 बजे, मनेन्द्रगढ़ 03ः18 बजे और 04ः35 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी।इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से 19ः00 बजे प्रस्थान करेगी।
ये गाड़ी मनेंद्रगढ़ 19ः40 बजे, बिजुरी 20ः20 बजे, कोतमा 20ः45 बजे, अनूपपुर 21ः35 बजे, अमलाई 21ः51 बजे, बुढ़ार 22ः02 बजे, शहडोल 22ः30 बजे, बीरसिंहपुर 23ः13 बजे, उमरिया 23ः41 बजे पहुंचेगी। ट्रेन अगले कटनी रात्रि 01ः20 बजे, अमदरा 01ः58 बजे, मैहर 02ः18 बजे, सतना 03ः10 बजे और सुबह 04ः45 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।