थर्ड बेव की आशंका रीवा विश्वविद्यायल प्रशासन ने रोकी परीक्षा

रीवा विश्वविद्यायल प्रशासन ने स्थगित की परीक्षा

Update: 2022-01-05 05:22 GMT

Rewa MP News: प्रदेश सहित रीवा में लगातार कोरोना के बढ़ते केस और थर्ड बेव की आंशका को देखते हुए रीवा प्रशासन भी अलर्ट हो गया तों वही विवि प्रशासन ने यूजी और पीजी की परीक्षाए स्थगित कर दी है। ज्ञात हो कि रीवा में पिछले दिनों से लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। एक ही परिवार के लोग जंहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें वही नहेरू नगर के निजी अस्पताल का डॉक्टर और उसका परिवार कोरोना सक्रमित पाया गया है। जिसके चलते प्रशासन ने नर्सिग होम को सील कर दिया है।

विवि की परीक्षा स्थागित

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यायल प्रशासन ने यूजी और पीजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। जानकारी के तहत यह परीक्षाए 4 जनवरी से शुरू होनी थी। जिसे आगामी आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।

दरअसल विवि प्रशासन ऑफ लाइन परीक्षा कराने का निणर्य लिया था। जिसकों लेकर छात्र सगंठन लगातार विरोध कर रहे थे। छात्रों की मांग थी की कोरोना को देखते हुए विवि प्रशासन ऑफ लाइन परीक्षा का निणर्य वापस लें। अगर एक भी छात्र कोरोना संक्रमित होते है तो इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यायल प्रशासन को लेनी होगी। वही कोरोना के बढ़ते केस और छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए विश्वविद्ययायल प्रशासन ने परीक्षा को रोकने का निणर्य लिया है।

चालू किए जाएगें कोविंड सेटर

कोरोना केस लगातार सामने आने के चलते जिला प्रशासन कोविंड केयर सेंटरो को चालू करने का निणर्य लिया है। शहर के पीटीएस चौराहा स्थित हास्टल एवं ज्ञनोदय छात्रावास का प्रशासन ने भ्रमण करके व्यावस्था संबंधी तैयारी की है। जिससे कोरोना के केस बढ़ने पर मरीजों को यहां भी सिफ्ट किया जा सकें। ज्ञात हो कि विशेषज्ञों के द्वारा पूर्व में जनवरी माह में कोरोना की थर्ड-बेव की आंशका जाहिर की जा रही थी। तो वही लगातार केस सामने आने के चलते माना जा रहा है कि कोरोना अब धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है। ऐसे में शासन-प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है।

Tags:    

Similar News