रीवा जिले में गरीबों के पेंशन में फजीवाड़ा, सामाजिक सुरक्षा डकार रहे कर्मचारी
MP Rewa News: रीवा जिले के मउगंज नगर परिषद में गरीबों के पेंशन में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है.
MP Rewa Samajik Suraksha Pension Ghotala News In Hindi: सरकार से मिलने वाली पेंशन पर सरकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की नजर है और वे हेराफेरी करके पेंशन की राशि डकार रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के मऊगंज (Rewa, Mauganj) नगर परिषद से सामने आ रहा है। जहां निराश्रितों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में नगर परिषद के ऑपरेटर व कुछ कर्मचारियों ने हितग्राहियों की आईडी के साथ अपने बैंक खाते लिंक करके उनके पैसें उड़ा रहे हैं और उनकी पेंशन कर्मचारियों के खाते में पहुंच रही।
हालांकि इस मामले में अभी विभाग के जिम्मेदारों की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है तो वहीं जानकारी आ रही कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अधिकारी पुलिस में मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
शिकायत के बाद हुई जांच
बताया जाता है कि हितग्राहियों को पिछले कई महीनों से पेंशन नही मिल रही थी। जिसके चलते उन्होने इसकी शिकायत नगर परिषद अधिकारियों से की तो जांच के आदेश हुए इसमें फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर अमित साकेत के अलावा शिवम और अतुल सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई है।
सामने आ सकता है बड़ा फर्जीवाड़ा
खबरों के तहत पेंशन घोटाले में कई पेंशन धारी हितग्राही इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं। जिसमें आरोपियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली पेंशन सहित अन्य राशि में अपना खाता जोड़ कर उसका फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद विभाग के द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है और कई जिन हितग्राहियों को अभी जानकारी नहीं है उनके भी नाम सामने आ सकते है।