रीवा पहुंचे मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास
रीवा के एनसीसी मैदान में मशहूर कविकारों का हो रहा जमावड़ा;
Rewa MP News: शहर के एनसीसी मैदान में देश के जानेमाने कविकारों का जमावड़ा हो रहा है। शनिवार की शाम 5 बजे आयोजित इस कवि सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए कवि डॉक्टर कुमार विश्वास रीवा पहुंच गए है। वे प्रयागराज के रास्ते रीवा पहुचे। जहां चाकघाट बॉर्डर पर थाना प्रभारी सहित लोगो ने जगह-जगह कवि का स्वागत किए।
पढ़ेंगे अपनी रचनाएं
शहर के एनसीसी मैदान में एक निजी विद्यायल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास के अलावा रचनाकार संपत सरल एवं कवि हेमंत पांडे भी अपनी प्रस्तुती दे कर रीवा के लोगो को रचनाओं से गुदगुदाएगें। ज्ञात हो कि कुमार विश्वार जैसे मशहूर कवि को रीवा में चाहने वालो की लम्बी फेहरिस्त है। यही वजह है कि उनके रीवा जिले में प्रवेश करते ही कविता प्रेमी उनके स्वागत सत्कार में जुटे हुए नजर आ रहे है।
मचाएगें धमाल
एक साथ तीन मशहूर कवि रीवा में धमाल मचा रहे है। तो वही शहर वासी भी उनकी रचानाओं को सुनने के लिए बेताब है। यही वजह है कि शहर में कुमार विश्वास के कार्यक्रम को लेकर जंहा लोगों में चर्चा है वही व्यापक तैयारी भी।