रीवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हवाई पट्टी में सीएम की दिखी ऐसी सादगी
Arvind Kejriwal In Rewa: अल्प प्रवास पर रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे।;
Delhi CM Arvind Kejriwal in Rewa: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार को अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे। वे चोरहटा हवाई पट्टी पर उतरें और फिर सिंगरौली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की।
सीएम की दिखी सादगी
रीवा हवाई पट्टी पर जिस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) उतरे तो जोरदार बारिश हो रही थी। इस दौरान सीएम की सादगी भी एक बार फिर नजर आई और वे स्वयं छाता थामें हुए अपने सुरक्षाकर्मियों तथा पार्टी के लोगो के बीच चलते हुए नजर आए।
20 मिनट तक रूके केजरीवाल
अपने अल्प प्रवास के दौरान सीएम केजरीवाल तकरीबन 20 मिनट तक रीवा में रुके। वे दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर उतरे थें और फिर हेलीकाप्टर से तकरीबन 1.30 बजे सिंगरौली के लिए रवाना हो गए। जानकारी के तहत केजरीवाल सिंगरौली में आप के महापौर पद की उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करने सिंगरौली की ओर कूच कर रहें है।
पदाधिकारियों से की चर्चा
अपने प्रवास के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रीवा के पार्टी पदाधिकारियों से हवाई पट्टी में 20 मिनट तक चर्चा की है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, शेरा सिंह सहित आम आदमी के महापौर प्रत्याशी व काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।