रीवा में 13 वर्ष की किशोरी पर सब्बल से जानलेवा हमला, दो की संख्या में थे हमलावर
रीवा जिले में एक 13 वर्ष की किशोरी पर आरोपियो से लोहदंड (सब्बल) से हमला करके घायल कर दिया। जमीनी विवाद को लेकर यह हमला होना बताया जा रहा है।
रीवा। जिले के पनवार थाना अंतर्गत बहिनपुर्वा गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी ज्योति मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। दो की संख्या में हमलावरों ने लोहदंड (सब्बल) से जानलेवा हमला करके किशोरी को घायल कर दिया। घायल को ईलाज के लिये SGMH रीवा में भर्ती कराया गया है। वहीं पनवार पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
घायल ज्योति मिश्रा का आरोप है किहमलावरों को वह पहचानती है। जिनमें काशी प्रसाद और मिजाजी लाल है। उन्होने सब्बल से उस पर हमला किये है।
जमीन को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि हमलावर काशी प्रसाद एवं मिजाजी लाल का ज्योति के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त विवाद को लेकर उन्होने किशोरी को ही अपना शिकार बना डाला। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।
अपनो का बहा रहे खून
ज्ञात हो कि गांव में जमीन को लेकर विवाद की यह कोई पहली घटना नही है। जमीन के विवाद में लोग अपने ही बच्चो के खून के प्यासे बन रहे है। ऐसा ही यह मामला पनवार के बहिनपुर्वा गांव से सामने आया है। जिसमें हमलावर किशोरी के परिवार से ही है और वे जमीन के लिये मारपीट की घटना को अंजाम दिये है।