एमपी में फिर बारिश के आसार, इन जिलों में 10 अप्रैल तक होगी झमाझम बारिश
MP Weather News: एमपी के ज्यादातर जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से राहत मिली है तो वहीं एक बार फिर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।;
MP Weather News: एमपी के ज्यादातर जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश से राहत मिली है तो वहीं एक बार फिर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आसार जताये हैं की एमपी में अगले दो दिन बाद मौसम फिर बदलेगा। जिसके चलते 10 अप्रैल तक कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
नया वेदर सिस्टम हुआ एक्टिव
एमपी में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते राजधानी भोपाल में 7 और 8 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ट्रफ लाइन के गुजरने और चक्रवात का असर होने से मौसम में बदलाव देखे जा रहे है।
मीडिया विभाग के अनुसार खरगोन शहर, बैतूल, खंडवा शहर, छिंदवाड़ा, सेगांव, गोगांवां, धार के सरदारपुर, डही, बालाघाट के तिरोड़ी और खैरलांजी में भी पानी गिरा।
तापमान में बढ़ोतरी नहीं
मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। जानकारी के अनुसार भोपाल में तापमान 36 डिग्री के आसपास ही रहेगा। तापमान में ज्यादा उछाल नहीं होगा। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जरूर तेज गर्मी असर दिखाने लगेगी।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गले दो दिन में नीमच, गुना, भोपाल, अशोकनगर, नर्मदापुरम, देवास, सीहोर, दमोह, टीकमगढ़, सागर और कटनी जिले में बारिश हो सकती हैं। वहीं, दिन-रात के तापमान में भी हल्की गिरावट हुई।