अब रीवा से सतना के बीच भी शुरू हुआ सूत्र सेवा की बसों का संचालन

सतना की बसें पहले से रीवा आती रही हैं अब रीवा की बसें भी जाएंगी;

Update: 2021-08-24 09:15 GMT

फाइल फोटो 

रीवा. अमृत योजना (Amrit Yojana) के तहत शहर में सूत्र सेवा (Sutra Seva) की सिटी बसें चलाई जा रही हैं। इसका विस्तार करते हुए अब शहर के बाहर सतना तक भी चलाए जाने की व्यवस्था शुरू की गई है।

यह बसें पहले ही चलाई जानी थी लेकिन बसों की संख्या कम होने की वजह से योजना के तहत 11 बसें शहर के भीतर ही चलाई जा रही थी । कोरोना काल की वजह से बसों का संचालन रुका हुआ था। अब आपरेटर्स ने चार बसें उपलब्ध कराई हैं, जिसके चलते इन बसों को रीवा और सतना के बीच चलाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

15 हुई बसों की संख्या 

अमृत योजना के तहत अब बसों की संख्या 15 हो गई हैं। जिसमें 11 शहर के भीतर चलेंगी और चार सतना और रीवा के बीच सवारियां ढोएंगी। क्लस्टर में 23 बसें चलाने का अनुबंध हुआ है। अभी आठ बसें और आएंगी। इसके अलावा दो क्लस्टर की बसें चलाने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है, उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है ।

योजना में पिछड़ता रहा है रीवा 

तीनों क्लस्टर का टेंडर पूरा होने के बाद रीवा शहर के भीतर पर्याप्त संख्या में बसें चलेंगी और साथ ही यहां से सतना, सीधी, सिंगरौली, मुकुंदपुर, हनुमना, चाकघाट, छतरपुर, जबलपुर आदि दूसरे शहरों में भी बसें जाएंगी। रीवा नगर निगम इस योजना में कुछ पिछड़ता रहा है। जबकि सतना नगर निगम द्वारा बीते साल से ही रीवा-सतना के बीच बसें चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

संचालन में हुई देरी 

रीवा में अब बसें आने के बाद कई दिनों से नेताओं के फीता काटे जाने का इंतजार किया जा रहा था। अधिक समय तक आपरेटर का नुकसान होने की वजह से बसें चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सुबह 8 बजे रवाना होती है पहली बस

नगर निगम ने रीवा और सतना के बीच चलने वाली बसों की समय सारिणी भी जारी की है। जिसमें रीवा बस स्टैंड से सुबह आठ बजे पहली बस रवाना होगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे, दोपहर साढे 12 बजे, एक बजे, शाम पांच बजे और साढ़े पांच बजे रवाना होंगी। इसी तरह सतना बस स्टैंड से सुबह दस बजे, साढ़े दस बजे, ढाई बजे, तीन बजे, सात बजे एवं साढ़े सात बजे बसें रीवा के लिए रवाना होंगी।

Tags:    

Similar News