स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, 20 घायल, रीवा के गढ़ में हुआ हादसा
Rewa Bus Accident News: रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी के पचोखर के समीप सोमवार की सुबह स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई बस पलट गई।;
Rewa Bus Accident News: रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी के पचोखर के समीप सोमवार की सुबह स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई बस पलट गई। दुर्घटना के कारण बस में सवार 20 सवारियां घायल हो गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव ले जाया गया। यहां भर्ती रहे घायलों में से दो घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि बस में तकरीबन 25 यात्री सवार थे।
बताया गया है कि गढ़ से चल कर लालगांव के रास्ते होते हुए रीवा आ रही बस जैसे ही पचोखर के समीप पहुंची बस का चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई बस पलट गई। पुलिस के मुताबिक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई थी।
बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची मनगवां, लालगांव और गढ़ थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से दुर्घटनाग्रस्त सवारियों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
चिकित्सालय पहुंचे घायलों में तीन घायलों की सामान्य हालत होने पर जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं दो की हालत में सुधार न होने पर उन्हें एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया। रीवा एसजीएमएच में भर्ती घायलों की हालत गंभी बताई गई है। अन्य घायलों का ईलाज गंगेव अस्पताल में किया जा रहा है।
ये हैं घायल
दुर्घटनाग्रस्त घायलों में मंगलेश्वर सिंह पुत्र जवान सिंह 80 वर्ष रनगढ़ गढ़, शंखवती साकेत पत्नी रामलाल साकेत 70 वर्ष अमहा, शीला साकेत पत्ी रामवतार साकेत 30 वर्ष राजगढ़ सिरमौर, शुखरनिया कोल पत्नी दादू भाई 40 निवासी पड़री सिरमौर, शंकर कोल पुत्र रमजीश कोल 12 वर्ष गढ़, ललिता साकेत पत्नी रजनी साकेत 29 वर्ष सिगटी गढ़, भोलेराम साकेत पुत्र शोभनाथ साकेत लोरी नं. 1 गढ़, रामवती साकेत पत्नी राजेश साकेत 32 वर्ष कोल्हा गढ़, राजेश साकेत पुत्र मोलई साकेत 34 वर्ष, जमुना साकेत पुत्र सीतारात साकेत 27 वर्ष सिरहिया गढ़, आंचल साहू पुत्र बाबूलाल साहू 17 वर्ष लोर नं. 1 गढ़, सत्यम साहू पुत्र बाबूलाल साहू 5 वर्ष गढ़, ज्योति वर्मा पत्नी सुरेश वर्मा 30 वर्ष निवासी रक्सा माजन गढ़, शांति सोंधिया पत्नी मथुरा सोंधिया 50 वर्ष कोल्हाई गढ़, अनिल सिंह पुत्र भीमसेन सिंह 42 वर्ष निवासी भोथी गढ़, दिव्यांशी साकेत पुत्री राजेश कुमार साकेत 10 वर्ष कोल्हा गढ़, मोहनलाल कोरी पुत्र रामलाल कोरी 60 वर्ष मढ़ा गढ़, शिवम साहू पुत्र बाबूलाल साहू 12 वर्ष लोरी नं. 1 गढ़ सहित दो अन्य शामिल है।