रीवा में घर जा रहे युवक की बस में थम गई सांसे, सतना से सीधी जा रहा था
सतना से सीधी के लिए अपने घर जा रहे युवक की सांसे बस में यात्रा के दौरान थम गई. रीवा में जब वह नहीं उतरा तब जाकर चालक और परिचालक को उसकी मौत की जानकारी लगी.
रीवा. सतना के होटल में काम करने वाले एक युवक का शव रीवा के न्यू बस स्टैंड में एक बस में मिला है. युवक सतना से सीधी अपने घर जा रहा था. जब वह रीवा के न्यू बस स्टैंड पर नहीं उतरा तब जाकर चालक और परिचालक को इस बात की जानकारी हुई.
रीवा के समान थानान्तरर्गत न्यू बस स्टैंड में सतना से आई बस में एक शव मिला. मृतक की शिनाख्त भानू वर्मा पुत्र भोलाराम वर्मा 40 वर्ष निवासी कपुरी थाना चुरहट सीधी के रूप में की गई.
सतना के होटल में काम करता था युवक
बताया जा रहा है भानू सतना के एक होटल में काम करता था. उसने अपने पिता को दोपहर में फोन करके खुद के बीमार होने की जानकारी दी थी. इसके बाद वह सीधी के लिए रवाना हुआ था. माना जा रहा है कि सतना से रीवा पहुंचने के बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई होगी.
यहां क्लिक कर रीवा की अन्य ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमें WhatsApp Group में ज्वाइन करें...
बस में सवार इस युवक की मौत की जानकारी उस समय हुई जब रीवा के न्यू बस स्टैंड में वह नहीं उतरा. चालक-परिचालक जब उसके नजदीक पहुंचे तो कोई हलचल नहीं हो रही थी. जिस पर समान थाना पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी तब गांव से मृतक के परिजन रीवा पहुंचे.
बीमार था युवक
पुलिस ने बताया कि दोपहर के समय युवक ने अपने पिता को फोन करके अपने बीमार होने की बात कही थी. पिता द्वारा युवक को घर आने को कहा गया. जिस पर वह गांव जाने के लिए सतना से बस में सवार हुआ. लेकिन वह अपने गृहग्राम नहीं पहुंच पाया.
यहां क्लिक कर रीवा की अन्य ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमें टेलीग्राम में ज्वाइन करें...