यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रीवा-मुबंई एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट, जानें
Rewa Mumbai Express Train News: रीवा-मुबंई ट्रेन सेवा की अवधि बढ़ाए जाने पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल मुख्यालय को लिखा पत्र;
Rewa Mumbai Train News: उद्योग नगरी मुबंई के लिए चलाई जा रही साप्ताहिक रीवा-मुबंई ट्रेन सेवा की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर प्रयास तेज हो गए है। जिससे माना जा रहा है कि उक्त ट्रेन का सचालन मार्च 2023 तक बढ़ सकता है, दरअसल रीवा-मुबंई साप्ताहिक ट्रेन संचालन की जो अवधि है वह अब सामाप्त हो रही है।
रेल मुख्यालय को भेजा गया पत्र
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत पश्चिम मध्य रेलवे ने रेल मुख्यालय को एक पत्र लिखा है। जिसमें माग की गई है कि रीवा-मुबंई साप्ताहिक ट्रेन मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया जाए, जिससे यहां के लोगो को मुबंई के लिए ट्रेन की सुविधा बरकरार रहे। रेल मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद ही तय होगा की यह साप्ताहिक ट्रेन की सेवाकाल कब तक हो पाता है।
28 अक्टूबर से सामाप्त हो रही सेवाकाल
दरअसल रीवा-मुबंई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 28 अक्टूबर तक के लिए निर्धारित है। यही वजह है कि इसकी सेवा काल बढ़ाए जाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे प्रयासरत है। आदेश आने के बाद अगर सेवा काल बढ़ाया जाता है तो लोगो को आगे भी मुबंई के लिए ट्रेन सफर बरकरार रहेगा अन्यथा मुबंई जाने के लिए रीवा के लोगो को सतना रेलवे स्टेशन से ट्रेन का सफर मिल पाएगा।
दो बार बढ़ाया जा चुका है कार्यकाल
ज्ञात हो कि रीवा-मुबंई साप्ताहिक ट्रेन का दो बार कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है। रीवा-मुबंई साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत 28 अप्रैल से की गई थी। उस समय यह महज दो माह के लिए शुरू की गई थी, लेकिन ट्रेन को अनुकूल माहौल मिलने के कारण इसकी सेवा काल को दो बार बढ़ाया गया और 28 तक सेवा काल निर्धारित है, यही वजह है कि यात्रियों में ट्रेन को लेकर निराशा का भाव है।