रीवा के APSU में योग के साथ कला के उकेरे जा रहें रंग, पुरस्कृत होगे प्रतिभागी
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यायल (APSU) में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.;
रीवा (Rewa News): अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU( में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में योगउत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें योग के साथ कला के रंग भी उकेरे जा रहे है। साथी भाषण एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।
इस तरह के हो रहे कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के योग एवं चेतना केन्द्र के द्वारा योगउत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। तो वही राष्ट्रीय बेबीनार में विषय के जानकारों ने अपनी बात रखी।
योग का दिया जा रहा प्रशिक्षण
चेतना केन्द्र के प्रोफेसर श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि 13 से 19 जून तक सप्ताहिक योग शिविर आयोजित किया जा रहा है। चेतना केन्द्र में यह शिविर सुबह 8 से 9 बजे तक होगा। वही इस योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है। प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को योग दिवस पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।