दुर्घटनाग्रस्त कार में मिली 8 पेटी शराब, कट्टा भी मिला, जांच में जुटी पुलिस

Rewa MP News: रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में मिली दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 8 पेटी अवैध शराब भी मिली।;

Update: 2022-12-11 14:33 GMT

रीवा- जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में मिली दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 8 पेटी अवैध शराब भी मिली। साथ ही पुलिस को कार में से एक देशी कट्टा भी मिला। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कार से कट्टा मिलने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

क्या है मामला

नईगढ़ी पुलिस ने बताया कि बीते दिवस सूचना मिली थी कि रामपुर चौकी क्षेत्र में एक दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी हुई है। कार के समीप कोई भी नहीं है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 8पीएम आठ पेटी शराब और कार की सीट में कट्टा मिला। पुलिस ने शराब और कट्टा को जब्त कर उसे अपने साथ थाने ले गई।

कैसे हुआ एक्सीडेंट

ग्रामीणों की माने तो तेज रफ्तार तेल टेंकर और कार की भिडंत होने के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के समीप किसी के उपस्थित न होने के चलते ग्रामीणों को संदेह हुआ। उन्होने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा शराब की तस्करी कर उसे रीवा लाया जा रहा था। लेकिन सड़क हादसा होने के कारण आरोपी अपने मंतव्य में सफल नहीं हो पाए। पकडे़ जाने के डर से आरोपी कार छोड़ कर भाग गए।

वर्जन

दुर्घटनाग्रस्त कार के थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से अवैध शराब और कट्टा मिला है। आरोपी फरार है। वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।

जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी नईगढ़ी

Tags:    

Similar News