नए वैरिएंट के मंडराते खतरे के बीच विदेशों में रह रहे 36 नागरिक रीवा आए
मध्य प्रदेश (Madhya Prdaesh) के रीवा जिले (Rewa District) में 36 विदेश में रह रहे नागरिक।;
Rewa Corona Virus News: कोरोना के नये वैरिएंट के मंडराते खतरे के बीच तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। वहीं इस बीच विदेशों में रह रहे स्थानीय नागरिकों की घर वापसी भी शुरू है। अब विदेशों में रह रहे 36 नागरिक रीवा (Rewa) आ चुके हैं। जिनमें मालद्वीप से 8, यूके से 5, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका से 5, मलेसिया से 4, यूएई 4, ओमान 3, कनाडा 2, आयरलैण्ड 2, बंग्लादेश 1 सहित अन्य देश शामिल हैं। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देश-प्रदेश में एलर्ट जारी हो चुका है। वैक्सीनेशन से छूटे लोगों के लिये अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अभी भी बहुत लोगों का मानना है कि कोरोना महामारी जैसी कोई बात नहीं है, ऐसे अभी भी भूल में चल रहे है जो टीका नहीं लगवा रहे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट कई देशों में फैल चुका है और तेजी से बढ़ रहा है। भारत में इससे अछूता नहीं है। इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विदेशों से आने वाले यात्रियों के बीच लापरवाही भी सामने आ रही है।
इन देशों फैला नया वैरिएंट
कोरोना का नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन, स्विटजरलैण्ड, साउदी अरब, पुर्तगाल, नीदरलैण्ड, जापान, डेनमार्क, बेल्जियम, चेक गणराज्य, कनाडा, दक्षिण कोरिया सहित कई अन्य शामिल हैं। इसके साथ ही भारत के कई राज्यों में इस वैरियंट से पीड़ित मरीज मिल चुके हैं।
विदेश से आने वाले 33 लोगों की हुई सेम्पलिंग
मिली जानकारी अनुसार जिले में पिछले दस दिनों के अंदर 36 लोगों का विदेश आना हुआ है। जिनमें 27 शहरी हैं और 4 ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले हैं। रीवा पहुंचे इन 36 लोगों में से 33 की सेम्पलिंग कराई गई है। जिनमें 31 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं विदेश से आने वाले तीन लोगों आना निरस्त हो गया है जो रीवा नहीं पहुंचे हैं।