रीवा में गिरफ्तारी की भनक लगते ही कोर्ट से फरार हुए 3 बदमाश, पुलिस कर रही तलाश
Rewa MP News: रीवा जिला न्यायालय से 3 आरोपी हुए फरार;
Rewa MP News: जिला न्यायालय में गिरफ्तारी की भनक लगते ही 3 आरोपी चंपत हो लिए। रीवा सीएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके फरार होने की शिकायत के आधार पर शहर के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
घोघर के रहने वाले है आरोपी
सीएसपी ने बताया कि फरार होने वाले आरोपियों में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर निवासी रवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह एवं महेन्द्र सिंह शामिल है। वे तीनों रीवा कोर्ट में संरेडर करने के लिए पहुचे थें। कोर्ट से उन्हे गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया था। इसी बीच तीनों आरोपी भाग गए है।
तलाश में जुटी पुलिस
कोर्ट से फरार हुए घोघर निवासी रवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह एवं महेन्द्र सिंह की तलाश रीवा पुलिस कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चर्तुवेदी ने बताया कि फरार हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में 294,323 का अपराध दर्ज था। इस पर वे कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुचें थें। पुलिस ने फरार होने का अपराध दर्ज किया है।