1 JUNE से अनलॉक हो रहे REWA की जनता से पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने की अपील, पढ़िए पूरी खबर
1 JUNE से अनलॉक हो रहे REWA की जनता से पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने की अपील, पढ़िए पूरी खबर..रीवा (REWA NEWS) : कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद कल 1 JUNE से गतिविधियों आरंभ हो रही हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यासायिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ अन्य गतिविधियाँ शुरू हो जायेगी ऐसी स्थिति में आमजन से सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की गई है।
रीवा (REWA NEWS) : कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद कल 1 JUNE से गतिविधियों आरंभ हो रही हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यासायिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ अन्य गतिविधियाँ शुरू हो जायेगी ऐसी स्थिति में आमजन से सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की गई है।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल (Former minister and Rewa MLA Rajendra Shukla) ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी का जिले में संक्रमण कम होने के बाद अनलॉक के दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करें। जब तक 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण न हो जाय तब तक डबल मास्क लगायें।
दुकानों, प्रतिष्ठानों में 6 से अधिक व्यक्ति न रहें तथा सामाजिक दूरी बनाते हुए कोविड प्रोटोकाल (Covid Protocol) व्यवहार निभायें। उन्होंने कहा कि हमें अपने जिले के शहरों, गांवों के साथ समाज व परिवार को सुरक्षित रखना है अत: पूरी तरह सावधान रहें।