Sarkari Naukari: 14,580 पदों में शिक्षकों होगी भर्ती, राज्य सरकार ने आदेश जारी किया

Sarkari Naukari : 14,580 पदों में शिक्षकों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए है. रायपुर. छातीसगढ़ राज्य में SARKARI NAUK

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

Sarkari Naukari : 14,580 पदों में शिक्षकों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़  सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए है. 

रायपुर. छातीसगढ़ राज्य में SARKARI NAUKARI के लिए आदेश जारी कर दिए गए है. यहाँ 14,580 पदों में शिक्षकों की भर्ती की जानी है. राज्य सरकार द्वारा इसकी अनुमति भी दे दी गई है. यह कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बेरोजगारों के लिए एक अच्छा तोहफा साबित हो सकती है. 

इसके पहले सरकार का आदेश था कि राज्य में किसी भी भर्ती के लिए वित्त विभाग की सहमति होनी आवश्यक है. इस पर वित्त विभाग द्वारा सहमति भी दे दी गई है.

शिक्षक पदों में भर्ती के लिए राज्य में लगातार आंदोलन हो रहें थें. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षा विभाग के अफसरों से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी थी. 

Full View Full View Full View

भर्ती के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि राज्य में नियुक्ति से लेकर वेरिफिकेशन तक के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए आठ अलग अलग बिंदु तैयार किए गए हैं. शिक्षकों की नियुक्ति पहले तीन साल की परिवीक्षा अवधि की होगी. 

आठ बिंदुओं की प्रमुख शर्तें

  1. व्यापमं (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) की मेरिट सूची से भर्ती होगी.
  2. कार्यालय बुलाकर दस्तावेजों का सत्यापन
  3. मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
  4. नियुक्तिकर्ता अधिकारी कार्यालय से दस्तावेज सत्यापन
  5. सत्यापन के लिए लिखित सूचना देंगे
  6. पुलिस जांच होगी.
  7. नियुक्ति आदेश अलग-अलग जारी होंगे और
  8. वरिष्ठता का निर्धारण व्यापमं की मेरिट सूची के आधार पर होगा.

व्यापमं ने ली थी परीक्षा

बता दें कि प्रदेश में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था. व्यापमं की परीक्षा के बाद 30 सितंबर से 22 नवंबर, 2019 तक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे.

मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से नियुक्तियां नहीं हो पाई थीं. इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन भी किया था.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘ बस्तर स्पेशल फोर्स ‘ नामक एक विशेष पुलिस इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया

सोशल मीडिया में अच्छी फालोविंग वाले युवाओं से मिले कलेक्टर, कहा कोविड संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने में करें सहयोग

Similar News