Raipur : कल से थम जायेंगे बसों के पहिए, यात्रियों को होगी परेशानी
Raipur / रायपुर : कोरोना काल में बंद यातायात एक बार खुल तो गया लेकिन वह अब आंदोलन की भेट चढ़ता जा रहा है। बसों का किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर यातायात महासंघ ने खुले आंदोलन का ऐलान कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रियों के भरी असुविधा होगी। यातायात महासंघ का कहना है कि सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। मजबूरी में आंदोलन की ओर संघ को कदम बढाना पड़ रहा है।;
Raipur / रायपुर : कोरोना काल में बंद यातायात एक बार खुल तो गया लेकिन वह अब आंदोलन की भेट चढ़ता जा रहा है। बसों का किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर यातायात महासंघ ने खुले आंदोलन का ऐलान कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रियों के भरी असुविधा होगी। यातायात महासंघ का कहना है कि सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। मजबूरी में आंदोलन की ओर संघ को कदम बढाना पड़ रहा है।
बूढ़ातालाब में दिया धरना
जानकारी के अनुसार यातायात महासंघ ने बूढ़ातालाब धरना स्थल पर सोमवार को धरना दिया। धरने के दौरान हुई पदाधिकारियों से वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि मंगलवार से निजी बसों का संचालन नहीं किया जायेगा। कल से 12 हजार प्राइवेट बसें बंद हो जाएंगी।
लाखों यात्री होगें परेशान
यातायात महासंघ के बसों का संचालन बंद करने के निर्णय से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा। यातायात के साधनों में बस एक मुख्य साधन है। एक अनुमान मुताबिक 5 लाख यात्रियों को परेशानी सामना करना पडेगा।