सावधान ! ऑनलाइन PAYMENT APPS यूज करते हैं, तो बचके रहिये इस Scratch Card स्कैम से, नहीं तो दो मिनट में साफ़ हो जायेगा बैंक
आज कल डिजिटल पेमेंट्स को लोग भरी मात्रा में यूज कर रहे है। लेकिन भारत में ऑनलाइन स्कैम जोरो शोरो हो रहे है। ऐसा ही एक स्कैम के बारे में रायपुर पुलिस ने;
आज कल डिजिटल पेमेंट्स को लोग भरी मात्रा में यूज कर रहे है। लेकिन भारत में ऑनलाइन स्कैम जोरो शोरो हो रहे है।
ऐसा ही एक स्कैम के बारे में रायपुर पुलिस ने जानकारी दी है। इसको Googlepay Scratch Card स्कैम कहा जा सकता है।
नीचे दिए गये वीडियो में आपको साइबर स्कैम वाला स्क्रैच कार्ड का लालच देकर आपका अकाउंट साफ़ कर सकता है।
साइबर क्राइम से बचें
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) October 10, 2020
सुरक्षित रहें, जागरूक करें#RaipurPolice #CyberCrime #BeAware pic.twitter.com/hGUfloVO58
Amazon पर यहाँ से सामान खरीदिये और पाइये भारी डिस्काउंट
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित लेन-देन में 180 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई - अप्रैल में दर्ज 99.9 करोड़ रुपये का लगभग दोगुना।
कुल लेनदेन इसके अतिरिक्त रु 3,29,027 करोड़ है। और इसके परिणामस्वरूप, घोटालों में भी वृद्धि हुई है।
डिजिटल लेनदेन के विकास और नए उपयोगकर्ताओं को कैशलेस भुगतान करने के बावजूद, देश में जागरूकता की कमी और बहुत कम डिजिटल साक्षरता हुई है।
यह केवाईसी अपडेशन स्कैम मुद्दों के परिणामस्वरूप है।
डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ भारतीय रिज़र्व बैंक अपने सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग उन लोगों को वित्तीय हमलों के बारे में जागरूक करने के लिए कर रहा है, जिन्हें मिस्सिंग, फ़िशिंग और साइबर स्पेस की लेक्सिकॉन में स्माइकिंग कहा जाता है।
ऐसे साइबर क्राइम और स्कैम से बचने के लिए विज्ञापन के जरिये लोगो को जागरूक किया जारहा है
Agent tha? Executive tha? KAUN THA?! 🤔 pic.twitter.com/mqqDExsPdJ
— Paytm (@Paytm) September 13, 2020
.@RBI Kehta Hai..
— RBI Says (@RBIsays) October 10, 2020
Use only secure websites and Apps for banking transactions.
Avoid public networks. #BeAware #StaySafe.#rbitoday #rbikehtahai https://t.co/mKPAIp5rA3@SrBachchan pic.twitter.com/5IVlTOeuRp