Wrong Parking Fine Nitin Gadkari: गलत पार्किंग वाली गाड़ी की फोटो भेजिए और पाइये 500 रुपए का इनाम
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में ट्रैफिक व्यवस्स्था दुरुस्त करने के लिए नया पार्किंग नियम बनाया है;
New Vehicle Parking Rule Nitin Gadkari: भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश के जागरूक लोगों को लाखों कमाने का ऑफर दे रहे हैं, नितिन गडकरी ने कहा है कि गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ी की तस्वीर भेजने वालों को 500 रुपए इनाम मिलेगा, भारत में अब हर एक गली-मोहल्ले में तमान गाड़ियां सड़क में खड़ी मिल जाती हैं ऐसे में पार्किंग नियम तोड़ने वालों की तस्वीरें मिलना कोई मुश्किल का काम नहीं है.
खैर मजाक की बात को साइड में रखते हैं और जरूरी मुद्दे में आते हैं. गुरुवार को दिल्ली में इंडस्ट्रियल डीकार्बोनाइजेशन समिट का आयोजन हुआ था, इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि हम जल्द ऐसा कानून लाने वाले हैं जिससे देश में पार्किंग की अव्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी, हम गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के कानून पर विचार कर रहे हैं.
गलत पार्क हुई गाड़ी की फोटो भेजो और 500 रुपए इनाम पाओ
नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसा पार्किंग नियम लाने वाले हैं जिनमे गलत तरीके से वाहन पार्क करने वाले पर एक हज़ार का जुर्माना ठोंका जाएगा, साथ ही 500 रुपए उस व्यक्ति को दिए जाएंगे जो उस गलत पार्क हुई गाड़ी की फोटो ट्रैफिक पुलिस के पास भेजेगा। गडकरी ने नए पार्किंग रूल के बारे में जानकर लोगों में काफी उत्साह भर गया है. लोग सोचने लगे हैं कि भारत में तो गलत पार्किंग करना परंपरा बन गई है, ऐसे में रोजाना 5-6 गाड़ियों की फोटो भी भेज दिए तो महीने का 50-60 हज़ार तो बन ही जाएगा।
देश में पार्किंग व्यवस्था सुधारने की पहल
भारत में चाहे महानगर हो या छोटे शहर, यहां सड़कों में और गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने की परंपरा हमेशा से चली आ रही है, जिसका जहां मन करता है गाड़ी खड़ी करके निकल लेता है. अब ट्रैफिक पुलिस भी हर नियम तोड़ने वाले तक तो पहुंच नहीं सकती। इसी लिए सरकार यह जिम्मेदारी आम नागरिकों को भी देना चाहती है. जो लोग गलत पार्किंग वाली गाड़ियों को फोटो भेजेंगे उन्हें वाहन मालिक से वसूले गए 1000 रुपए के चालान में से 500 रुपए दे दिए जाएंगे। खैर नितिन गडकरी ने यह नहीं बताया कि ये 500 रुपए की स्कीम वाला पार्किंग नियम कब लागू होगा।