World Happiness Report 2023: दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है? भारत का क्या हाल है?
India's Rank In World Happiness Report 2023: भारत के लिए वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट उदास करने वाली है क्योंकि इस मामले में पाकिस्तान हमसे बेहतर हैं;
World Happiness Report 2023: हर साल मार्च की 20 तारीख को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाया जाता है, और हर साल इसी से जुडी एक रिपोर्ट आती है जिसे वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स (World Happiness Index) कहते हैं. लेकिन World Happiness Report 2023 भारत को उदास करने वाली है. क्योंकि इस रिपोर्ट में भारत से ज़्यादा खुशहाल देश पाकिस्तान और बांग्लादेश को बताया गया है जिनकी हालत भारत से काफी ज़्यादा ख़राब है.
इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर जारी हुई इस रिपोर्ट में 137 देशों की लिस्ट है. जिसमे पाकिस्तान को 108वीं पोजीशन, म्यांमार को 72वीं, नेपाल को 78वीं और बांग्लादेश को 102वीं पोजीशन में रखा गया है. मगर इस रिपोर्ट में भारत को इन सब पडोसी देशों से कम खुशहाल देश बताया गया है. ये बात इंडियंस के गले से नहीं उतर रही है.
दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है
World's Happiest Country 2023: इस रिपोर्ट में फ़िनलैंड (Finland) को दुनिया का सबसे खुश देश बताया गया है. जहां रहने वाले ज़्यादातर नागरिक अपनी लाइफ से पूरी तरह खुश हैं. फ़िनलैंड को लगातार 6वीं बार दुनिया का सबसे खुश देश बताया गया है.
Top 10 Happiest Country 2023
1 Finland
2. Denmark
3. Iceland
4. Israel
5 Netherlands
6. Sweden
7. Norvey
8. Switzerland
9. Luxemburg
10. New Zealand
दुनिया का सबसे नाखुश देश
World's Saddest Country: इस रिपोर्ट में अफ़ग़ानिस्तान को दुनिया का सबसे नाखुश देश बताया गया है. जिसे इस लिस्ट में 137वां स्थान दिया गया है. वहीं सबसे कम खुशहाल देशों में लेबनान, जिम्बॉब्वे, कांगो जैसे देश हैं जो आतंकवाद और भ्रष्ट्राचार से पीड़ित हैं और यहां लाइफ का कोई भरोसा नहीं है.
भारत का हैप्पीनेस इंडेस्क्स में कौन का स्थान है
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (108), म्यांमार (72), नेपाल (78), बांग्लादेश (102) और चीन (64) को लिस्ट में भारत से ऊपर रखा गया है। 137 देशों की लिस्ट में भारत को 125वां स्थान दिया गया है. लेकिन ये बात इंडियंस को पच नहीं रही है. क्योंकि भारत और भारत के हालत पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार से तो कई गुना ज़्यादा बेहतर हैं. यहां तक कि युद्ध होने के बाद भी यूक्रेन की स्थिति भारत से बेहतर बताई गई है. यूक्रेन को 92वें और रूस को 70वें स्थान में रखा गया है.
कौन बनाता है ये रिपोर्ट
ये रिपोर्ट यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट सोल्यूशंस नेटवर्क जारी करता है. इसमें देशों की DGP पर कैपिटा, सोशल सपोर्ट, जीवन प्रत्याशा, आज़ादी, भ्रष्टाचार, उदारता जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है.