क्या पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बचाने में भारत मदद करेगा? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बता दिया
Will India help save Pakistan's economy: पाकिस्तान दिवालिया हो गया है, ऐसे में भारत से यह सवाल किए जा रहे हैं की क्या वह पाकिस्तान की मदद करेंगे;
Will India help save Pakistan's economy: भारत और पाकिस्तान एक साथ आज़ाद हुए थे, लेकिन आज पाकिस्तान पूरी तरह दिवालिया हो गया है और भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. पाकिस्तान की इकोनॉमी ठप्प पड़ गई है, पडोसी देश का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के लोग अपनी सरकार से कह रहे हैं कि वह भारत से अपने देश को बचाने के लिए मदद मांगे।
पाकिस्तानी कारोबारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह भारत से माफ़ी मांग ले और उनकी सभी डिमांड पूरी कर दे ताकि दोबारा से भारत के साथ कारोबार शुरू किया जा सके. इस मामले में अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी क्लियर कर दिया है कि भारत डूबते हुए पाकिस्तान की मदद करेगा या नहीं
क्या भारत पाकिस्तान की मदद करेगा
भारत हमेशा से पाकिस्तान की मदद करता आया है, लेकिन इसके बदले में भारत को पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद दिया है. अब भारत वैसा भारत नहीं है जो बार-बार पाकिस्तान की करतूत को भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाता था. पाकिस्तान की डूबती हुई अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए भारत उसकी मदद करेगा या नहीं इसे लेकर एस जयशंकर ने जवाब दिया है
विदेश मंत्री का कहना है कि- पाकिस्तान का मामला श्रीलंका जैसा नहीं है और पाकिस्तान का भविष्य उसके अपने फैसलों पर ही निर्भर है. विदेश मंत्री ने ये बाते एएनआई के साथ बातचीत में कही हैं.
उन्होंने आगे कहा- कोई भी एक झटके में ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचाता उनके अपने फैसले इसकी वजह होते हैं और आगे भी पाकिस्तान के अपने फैसले और उसके चुनाव तय करेंगे की वो यहां से कहां पहुंचता है. फिलहाल दोनों देशों के बीच संबंध ऐसे नहीं है जहां भारत रिकवरी के लिए पाकिस्तान की कोशिशों को अपने साथ जोड़ सके. पाकिस्तान और श्रीलंका की स्थितियां बिल्कुल अलग हैं. श्रीलंका के साथ भी भारत की चिंताएं जुड़ी हैं लेकिन दोनो देशों के रिश्तों में कई सकारात्मक पक्ष भी हैं.