Why PM Modi Went Samarkand: पीएम मोदी समरकंद क्यों गए हैं? सब जान लीजिये
Why PM Modi Went Samarkand: पीएम मोदी उज़्बेकिस्तान के समरकंद में SCO समिट के लिए गए हैं;
पीएम मोदी उज़्बेकिस्तान के समरकंद क्यों गए: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उज़्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand) दौरे पर गए हैं. यहां पीएम मोदी (PM Modi) SCO समिट में शामिल होने के लिए गए हैं. SCO मतलब शंघाई कार्पोरशन ऑर्गनाइजेशन। यहां पीएम की मुलाकात दो दुश्मन देश के राष्ट्राध्यक्षों मतलब पाकिस्तान के पीएम और चीन के तानाशाह से मुलाकात कर सकते हैं.
पीएम SCO मीटिंग में क्यों गए हैं
Why PM Modi Went To Attend SCO: पीएम मोदी का समरकंद दौरा भारत के लिए कई मायनों में अहम है. SCO में शामिल देशों के बीच में हालात अच्छे नहीं है. जहां पाकिस्तान भारत की नाक में दम किए है वहीं चीन भी भारत की जमीन पर कब्जा करने के लिए हथकंडे अपना रहा है. उधर रूस ने यूक्रेन में हमला कर के खुद को कमजोर कर लिया है. चीन के लोग लॉकडाउन और ऊर्जा के संकट से परेशान है. ऐसे में SCO के सभी देश एक जगह मिलकर अपनी-अपनी समस्या और उसके निदान पर चर्चा करने के लिए समरकंद पहुंचे हैं.
SCO मीटिंग का पहला राउंड शुक्रवार की दोपहर तक खत्म हो गया था, इस मीटिंग में SCO के सुधार और विस्तार, रीजनल सिक्योरिटी, सहयोग, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर सभी देशों की आपसी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा भारत SCO देशों के बीच ज़्यादा सहयोग और विश्वास का समर्थन करता है.
इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि 2023 में भारत SCO समिट की अध्यक्षता करेगा और इसके लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने पीएम मोदी को बधाई भी दी है. उन्होंने कहा हम इसके लिए भारत का पूरा सहयोग करेंगे।
SCO में कौन से देश शामिल है
Countries Of SCO: इस संगठन में उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, रूस, पाकिस्तान, चीन और भारत शामिल हैं और आर्मीनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और टर्की SCO के डायलॉग पार्टनर हैं.