सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? जवाब यहां मिलेगा

Why is Sachin Pilot protesting against his own government: सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस को यह डर है कि कहीं वो बीजेपी ना ज्वाइन कर लें;

Update: 2023-04-12 07:15 GMT

Why is Sachin Pilot protesting against Congress: राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक बार फिर से अपने बागी तेवर दिखा रहे हैं. पायलट ने फिर से राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्य में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस को यह भी डर सता रहा है कि कहीं पायलट बीजेपी में पैराशूट लैंडिंग न कर दें. 

ये तो पूरा देश जनता है कि सचिन पायलट की राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से बिलकुल नहीं बनती, दोनों के बीच एक ही पार्टी में रहने के बावजूद 36 का आंकड़ा है. ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि पायलट की नाराजगी का कारण अशोक गहलोत ही हैं. 

सचिन पायलट अनशन पर क्यों बैठे हैं 

कहा जा रहा है कि सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के खिलाफ अनशन शुरू किया था. लेकिन इस भीतरी विरोध को उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से जाहिर नहीं किया। 11 अप्रेल को अनशन पर बैठे पायलट ने अपने पोस्टर में सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई। इसमें न तो राहुल गांधी की फोटो थी और न कांग्रेस का लोगो। पोस्टर में लिखा था 'वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन' 

सचिन पायलट ने सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा- "वसुंधरा सरकार के समय विपक्ष में रहते हुए हमने 45 हजार करोड़ के घोटालों को लेकर आवाज उठाई थी. हमने वादा किया था कि सरकार आएगी तो इन घोटालों पर निष्पक्ष जांच होगी. अब विधानसभा चुनावों में 6-7 महीने बचे हैं, ऐसे में विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है. हमें इसे गलत बताने के लिए जल्दी कार्रवाई करनी होगी."

क्या सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ देंगे 

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर कांग्रेस सचिन पायलट को मानाने में नाकामियाब रही तो सचिन दूसरी पार्टियों के साथ हाथ मालाकर राज्य में नई पार्टी बना देंगे या तीसरा मोर्चा खोल देंगे। पायलट बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही यह क्लियर कर दिया था कि वह आपसी मतभेद के चलते कांग्रेस छोड़कर बीजेपी नहीं ज्वाइन करने वाले। संभावना ऐसी ही है कि पायलट कांग्रेस छोड़कर तीसरा मोर्चा शुरू कर सकते हैं और यह राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बड़ा संकट हो सकता है. 


Tags:    

Similar News