PM Modi US Tour में गए तो सोशल मीडिया में 'Burnol' क्यों ट्रेंड होने लगा?

#PM Of India, #NarendraModi के साथ #Burnol क्यों ट्रेंड हो रहा?: जब किसी की जलती है तो बर्नोल लगाया जाता है;

Update: 2023-06-21 06:55 GMT

PM Modi US Tour Burnol: पीएम मोदी तीन दिन के लिए अमेरिका यात्रा में (Indian PM Narendra Modi US Visit) गए हैं. इस दौरान सोशल मीडिया में #PM Of India, #NarendraModi तो ट्रेंडिंग टॉपिक है ही साथ ही Twitter में  #Burnol भी ट्रेंड हो रहा है. आखिर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से कौन जल रहा है जिसके लिए लोग Burnol भेज रहे हैं? 

जाहिर है Burnol तो एक स्किन क्रीम है जो तब इस्तेमाल की जाती है जब शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है या झुलस जाता है. तो फिर पीएम मोदी की यात्रा से किसकी जल गई है? 

Burnol Meme देखकर सब क्लियर हो जाएगा 

Elon Musk भी लिबरल्स के लिए RSS प्रचारक बन गए 

Elon Musk ने PM Modi से मिलने के बाद Tesla Factory India की घोषणा कर दी है. पूरी खबर यहां पड़ें 

भाई ने तो Burnol का पूरा ट्रक भेज दिया 



क्या Congress को Burnol की जरूरत है 

Rana Ayyub के लिए Burnol Moment 

#BurnolMoment तो तबतक चलता रहेगा जबतक पीएम मोदी US में हैं. उसके बाद तो ना जानें ये सोशल मीडिया वाले Memer क्या नया ट्रेंड शुरू कर दें. 


Tags:    

Similar News