जवान प्रिव्यू आते ही Boycott Jawan क्यों ट्रेंड होने लगा? मेकर्स से बड़ी मिस्टेक हो गई!

#BoycottJawan ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, लोग Boycott Gang के मजे ले रहे हैं;

Update: 2023-07-10 08:08 GMT

#BoycottJawan: Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म जवान का बावली प्रिव्यू रिलीज हो गया है. Jawan Prevue देखने के बाद पब्लिक समझ गई है कि ये फिल्म बाजा फाड़ होगी। वैसे इस प्रिव्यू में कुछ विवादित तो नहीं दिखा लेकिन सोशल मीडिया में #BoycottJawan जरूर ट्रेंड होने लगा है. लेकिन जवान बॉयकॉट ट्रेंड में एक ट्विस्ट है, इसे खुद SRK फैंस ने शुरू किया है. 

जवान का बॉयकॉट क्यों शुरू हुआ?

Why Boycott Jawan: असल में बात ये है कि JAWAN Prevue में ऐसा कोई कंटेंट है ही नहीं कि कोई विरोध होने की गुंजाईश हो. अब SRK की लाल शर्ट को देखकर कोई उन्हें CPIM का आदमी बता दे तो बात अलग है, क्योंकी आजकल कपड़ों के रंगों पर लोग बहुत ध्यान देते हैं. इससे पहले Boycott Gang कोई Boycott Jawan के लिए कोई टॉपिक मिलता, फैंस ने खुद ही से #BoycottJawan शुरू कर दिया। 

ऐसा बॉयकॉट गैंग का मजाक उड़ाने के लिए किया गया जो Jawan Prevue में ऐसे सीन्स की तलाश कर रहे हैं जिसके बेसिस में फिल्म का विरोध किया जा सके. फैंस अब इसी टॉपिक को लेकर भयंकर Meme बना रहे हैं. लेकिन पहले देखिये लोग जावन का बॉयकॉट करने का क्या रीजन दे रहे हैं 

इनका अलग ही चल रहा 

शाहरुख़ पाकिस्तानी प्रेमी है ? 

आर्मी की रेस्पेक्ट करो SRK का बॉयकॉट करो 

जवान में इंडियन आर्मी का अपमान 

ये तो तैयार बैठे थे, फॉर नो रीजन 

अब Jawan Meme देखिये 

Boycott Jawan के लिए कोई रीजन नहीं मिल रहा 

Jawan अपरिचित और Moon Knight का कॉपी है 

Jawan में गलतियां ढूढ़ता Botcott Gang 


देखा जाए तो जवान में ऐसी कोई चीज़ नहीं है जिसका बॉयकॉट किया जाए, लेकिन हेटर्स कुछ भी कर सकते हैं. जहां तक हमारा अंदाजा है लोग SRK के इंडियन आर्मी यूनिफॉर्म को लेकर सवाल उठाएंगे और इसी बिना वजह की बात का बतंगड़ बनाकर अपनी बेज्जती ख़राब करेंगे 

Tags:    

Similar News