ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को ASI गोली क्यों मारी?
Odisha's Health Minister Naba Kishore Das Shot By Police Officer: पुलिस अफसर ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को सीने में दो गोलियां मारी
Why did ASI shoot Odisha's Health Minister Naba Kishore Das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को पुलिस अफसर ने गोली मारी (Odisha Health Minister Naba Kishore Das shot by police officer) आरोपी ASI ने नब किशोर दास के सीने में दो गोलियां मारी। स्वास्थ्य मंत्री की हालत गंभीर है उन्हें भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक भी अस्पताल पहुंचे हैं.
नब किशोर दास को गोली मारने वाला ASI कौन है
नब किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रजराजनगर पहुंचे थे, जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, वहीं ड्यूटी में तैनात ASI गोपालदास ने 4-5 राउंड दाग दिए. दो गोलियां स्वास्थ्य मंत्री के सीने में लगीं। फायरिंग के बाद ASI गोपालदास को सुरक्षाकर्मियों से पकड़ लिया, पुलिस ने आरोपी पुलिस अफसर को अरेस्ट कर लिया है.
हमले के वक़्त नब किशोर दास के आसपास जुटे लोग समझ ही नहीं पाए कि उन्हें गोली मारी गई है. वह कार से उतरे और वापस सीट में गिर गए. लोगों को लगा कि उन्हें धक्का लगने के चलते ऐसा हुआ मगर नब किशोर ने अपने सीने की तरफ देखा तो लोगों को मालूम हुआ कि उनपर हमला हुआ है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया में वायरल हो गया है.
ओडिशा स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने का वीडियो
Odisha health minister Firing video:
Naba Kishore Das Firing Video
Firing On Odisha Health Minister Video
कैसे पकड़ाया आरोपी ASI
ASI गोपालदास को राममोहन राव नामक शख्स ने स्वास्थ्य मंत्री पर गोली चलाते देख लिया था. मोहन राव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री नब दास कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। जब वो पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। हमने देखा एक पुलिसकर्मी पास से गोली चलाकर भाग रहा था। ASI ने उन्हें गोली क्यों मारी इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
कौन है नब किशोर दास
Who is naba kishore das: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास राज्य के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. वह सीएम पटनायक के करीबी नेता हैं. दास ने हाल ही में भारी-भरकम रकम दान में दी थी. उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपए से अधिक का सोने का कलश दान किया था। दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है।
70 गाड़ियां हैं, सवा करोड़ की बेंज है
उनके पास संबलपुर, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के कई बैंकों में 45.12 करोड़ रुपए से अधिक रकम जमा है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री के पास 15 करोड़ की कीमत के करीब 70 से अधिक वाहन हैं, जिसमें 1.14 करोड़ की एक मर्सिडीज बेंज भी शामिल है।
तीन बार से विधायक हैं
नब किशोर दास ने ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। इसके बाद 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते। 2014 में भी कांग्रेस से जीते। साल 2019 का चुनाव वे बीजू जनता दल से लड़कर लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए।
विधानसभा में पोर्न देखते पकड़े गए थे स्वास्थ्य मंत्री
नब किशोर दास 2015 में विधानसभा सत्र के दौरान पोर्न देखते पकड़े गए थे। इसके बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया था। इस मामले में नब किशोर ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में आज तक कोई भी एडल्ट वीडियो नहीं देखा है।