देश का अगला राष्ट्रपति कौन? नाम को लेकर चर्चा, रामनाथ कोविंद ने किया कार्यकाल का आखिरी झंडा वंदन
25 जुलाई को देश के नये राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर चर्चा शुरू
Who will be India's next president: 25 जुलाई 2022 को भारत का नया राष्ट्रपति चुना जाना है। जिससे देखते हुए अब नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा संगठन एवं पीएम मोदी नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर जल्द ही मंथन कर सकते है। दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। पांच महीने बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया (President election) शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के बाद नामों पर मंथन और तेज हो जाएगा।
इन नामों को लेकर चर्चा
राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए भाजपा और आरएसएस के बीच चार नामों को लेकर सबसे अधिक चर्चा है। इनमें यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रमुखता से शामिल हैं। हालांकि पीएम मोदी आखिरी मौके पर नया नाम लाकर सबको चौंका भी सकते हैं। ऐसा पहले भी देखा गया है।
देश के 9वें राष्ट्रपति ने ली थी 25 जुलाई को शपथ
पिछले 45 साल से 25 जुलाई को ही नए राष्ट्रपति का कार्यकाल शुरू हो रहा है। नीलम संजीव रेड्डी ने देश के 9वें राष्ट्रपति के तौर पर 25 जुलाई 1977 को शपथ ली थी। तब से हर बार 25 जुलाई को ही नए राष्ट्रपति कार्यभाल संभालते आए हैं। रेड्डी के बाद ज्ञानी जैल सिंह, आर वेंकटरमन, शंकरदयाल शर्मा, केआर नारायणन, एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ ले चुके हैं।
पद पर रहते इनका हुआ निधन
देश में दो राष्ट्रपति ऐसे भी रहे, जिनका देहांत राष्ट्रपति पद पर रहते हुए हो चुका है। इसमें तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और सातवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद शामिल हैं। उनके देहांत के बाद उपराष्ट्रपति वीवी गिरि को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। इसी तरह से सातवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक ही अपने पद पर रहे। उनका देहांत होने के कारण बीडी जत्ती को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाना पड़ा था।