WHO ने कहा अगर आप ये वाली Cough Syrup पीते हैं तो आपकी जान खतरे में हैं, अबतक 66 बच्चों की मौत
WHO Cough Syrup: WHO के मुताबिक बुखार, जुखाम और खासी को ठीक करने वालीं ये सिरप दवा नहीं जहर हैं;
WHO Cough Syrup: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने चार तरह की भारतीय कफ सिरप (4 Indian Cough Syrup) को लेकर अलर्ट जारी किया है. World Health Organization ने भारत में बुखार, जुखाम और खासी को ठीक करने के नामपर बेचीं जाने वाली 4 कफ सिरप को लेकर चिंता जाहिर की है. WHO का मानना है कि ये दवा नहीं जहर हैं जो आप और आपके बच्चों को मौत की तरफ धकेल रहा है.
WHO ने कौन सी सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया
WHO issued an alert regarding which syrup: WHO ने Promethazine Oral Solution, Kofexmalin Baby Cough Syrup, Makoff Baby Cough Syrup और Magrip N Cold Syrup. को लेकर अलर्ट जारी किया है. जो बुखार, सर्दी-जुखाम और खासी में इस्तेमाल होती हैं.
अबतक 66 बच्चों की मौत
WHO ने बताया कि अफ़्रीकी देश गाम्बिया (Gambia) में इन सिरप के सेवन ने अबतक 66 बच्चों की मौत हो चुकी है. जब यह जनकारी WHO को लगी तो अलर्ट जारी किया गया. WHO ने कहा कि जबतक भारत में दवाओं से सम्बंधित विभाग इन दवाओं की जांच नहीं करता तबतक इन्हे असुरक्षित माना जाएगा
कफ सिरप कैसे जानलेवा हैं
इन चार दवाओं के जब सैम्पल लेकर जांच की गई तो मालूम हुआ कि कंपनियां इनमे दूषित पदार्थ जैसे डायथलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) और एथलीन ग्लाइकोल (Ethylene Glycol) की ज्यादा मात्रा डालती हैं. ये कैमिकल्स दवाओं के स्वाद को अच्छा करने के लिए डाले जाते हैं. इन दवाओं के सेवन से किडनी में गंभीर असर पड़ता है और बच्चे की मौत हो सकती है. WHO न 23 सैम्पल लिए थे, सभी में यह पता चला कि यह दवा नहीं जहर हैं
CDSCO जांच कर रही
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन यानी CDSCO WHO के अलर्ट के बाद इन चार दवाओं की जांच कर रही है. पता चला है कि Madden Pharmaceuticals नाम की एक कंपनी ने ही इन चारों सिरप को तैयार किया है.