Aparna Iyer Kaun Hai? जिन्हे अचानक Wipro CFO बनाया गया
Who Is Aparna Iyer Wipro CFO | Wipro New CFO Name | Wipro Ki New CFO Ka Name Kya Hai: अपर्णा सी अय्यर (Aparna Iyer) को Wipro का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है.;
Who Is Aparna Iyer Wipro CFO | Wipro New CFO Aparna Iyer: अपर्णा सी अय्यर (Aparna Iyer) को Wipro का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. आईटी कंपनी विप्रो ने बाजार बंद होने के बड़े एलान के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज को जारी नोटिफिकेशन में बताया कि कंपनी के सीएफओ ने इस्तीफा दे दिया है.
Kaun Hai Aparna Iyer | Aparna Iyer Biography In Hindi
-Aparna Iyer कर्नाटक की रहने वाली है.
-अपर्णा अय्यर विप्रो में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से कार्यरत हैं.
-उन्होंने अप्रैल 2003 में विप्रो में सीनियर इंटरनल ऑडिटर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
-इसके बाद कंपनी ने उन्हें समय-समय पर फाइनेंस प्लानिंग एनालिसिस मैनेजर, बिजनेस फाइनेंस हेड, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनालिसिस, कॉरपोरेट ट्रेजरार के पद पर प्रमोट किया गया.
-सीएफओ की जिम्मेदारी संभालने से पहले वह विप्रो में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (फाइनेंस) काम कर रही थी.
अब वह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सीएफओ (CFO) के पद पर काम करेंगी.
-नई सीएफओ अर्पणा अय्यर 22 सितंबर से नई जिम्मेदारी संभालेंगी.
दलाल देंगे त्यागपत्र Kaun Hai Wipro New CFO Aparna Iyer
-सीएफओ (CFO) रहे दलाल दूसरी करियर अपॉर्च्युनिटी की तलाश के लिए पद से हट रहे हैं.
-कंपनी की तरफ से यह बदलाव जतिन दलाल के इस्तीफे के बाद तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
-अय्यर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) थिएरी डेलापोर्ट को रिपोर्ट करेंगी और कंपनी के कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा बनेंगी.