Where To Open Jan Dhan Account: जन धन खाता कहाँ खोलें?
Jan Dhan Account: मोदी सरकार की तरफ से जारी जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) बड़े ही काम की योजना है.
Jan Dhan Account Kaha Khulta Hai: मोदी सरकार की तरफ से जारी जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) बड़े ही काम की योजना है. इसकी शुरुआत साल 2014 में की गई थी, जिससे गरीबों तक बैंकिंग सुविधाओं (Banking services) का फायदा पहुंचाया जाता है. ये योजना फायदेमंद तो है कि साथ हीस इस गरीबों को कई सुविधाओं का फायदा मिलता है. कोई भी गरीब इस योजना के तहत अपना इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. अब तक कुल मिलाकर 46.95 करोड़ लोग इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा चुके हैं. अगर आप भी इस योजना में अकाउंट ओपन कराकर 1.30 लाख रुपए तक का फायदा लेना चाहते हैं, तो जल्द खुलवाएं. आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है की जनधन खाता कहा खुलता है.
Where To Open Jan Dhan Account
HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Yes Bank, Federal Bank, आईएनजी वैश्य, कोटक महिंद्रा, कर्नाटक बैंक, इंडसइंड बैंक और धनलक्ष्मी बैंक. ये सभी बैंक जन धन अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के पास जरूरी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट नहीं है, तो वो छोटा अकाउंट खुलवा सकता है.
what is jan dhan account
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है.
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY
अगर आप जन धन अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको कई अधिक फायदे मिलते हैं. इसमें आप जो अमाउंट डिपॉजिट कराते हैं, उस पर इंट्रस्ट मिलता है. साथ में 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. इसकी खास बात ये है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं है. साथ ही 10 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. कैश निकालने और शॉपिंग के लिए Rupay Card भी मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को जनरल इंश्योरेंस का भी बेनिफिट मिलता है. यह अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ खुलवाया जा सकता है.
JanDhan Account Documents
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सेल्फ अटेस्टेड फोटो और बैंक अधिकारी के समक्ष फॉर्म पर साइन या फिर अंगूठे के निशान लगाने की ही जरूरत पड़ेगी. इसके लिए केवल आपको आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) की ही जरूरत पड़ेगी, अन्य किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Benefits of Jan Dhan Account
-डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है. इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
-जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन -धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
-2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
-30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
-जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
-जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
-जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
-देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है.
-सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.