WhatsApp New Rules: वॉट्सएप ने किया बड़ा ऐलान, नए अपडेट से हिले यूजर्स

वॉट्सएप (WhatsApp New Rules) ने यूजर्स के लिए नया नियम लाया है.

Update: 2022-04-03 14:10 GMT

नई दिल्ली: WhatsApp हमारे देश की नहीं अपितु पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप के जरिये हम एक मैसेज को दूसरे तरफ भेज सकता है. फोटो हो वीडियो हो या अन्य चीज़े मिनटों में व्हाट्सऐप से इधर से उधर हो जाती है. WhatsApp अपनी यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आते है. खैर अभी जिस अपडेट लेकर WhatsApp आई है उसका इंतज़ार कई सालो से यूजर्स कर रहे थे. व्हाट्सऐप के ऐलान के बाद यूजर्स के ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. चलिए जानते है की कौन सा ऐलान हाल ही में व्हाट्सऐप ने कर दिया है. 

Forwarded Messages से मिलेगा निजात 

WhatsApp ने यूजर्स फॉरवर्डेड मैसेज (Forwarded Messages) से यूजर्स को छुटकारा देने का ऐलान किया है.  इस अपडेट से आप एक मैसेज को, एक बार में केवल एक ही ग्रुप चैट में फॉरवर्ड कर सकेंगे. स्क्रीनशॉट्स के हिसाब से अगर आप एक मैसेज को एक ग्रुप चैट में फॉरवर्ड कर चुके हैं तो आप उसे दूसरे चैट्स में एक साथ नहीं भेज पाएंगे. 


मिलेगा ये फीचर

WhatsApp beta for Android 2.22.7.2 के लिए इस फीचर को जारी किया जा चुका है और अब इसे WhatsApp beta for iPhone 22.7.0.76 के लिए भी इसे रोलआउट किया जा रहा है.


Tags:    

Similar News