3 मई को राज ठाकरे क्या करने वाले हैं? बोले थे 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं हटे तो फिर बताएंगे क्या करना है

राज ठाकरे 3 मई के बाद क्या करेंगे? महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाओ वरना डबल स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे;

Update: 2022-05-01 10:33 GMT

राज ठाकरे और तीन मई की तारिख, क्या होने वाला है: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि मस्जिदों से अगर 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं हटे तो मैं बताऊंगा आगे क्या करना है. मई महीना शुरू हो गया है और आज 1 मई है. राज ठाकरे के अल्टीमेंट को मानाने के लिए महाराष्ट्र शिवसेना सरकार के पास  2 दिन का समय है. 


राज ठाकरे 1 मई को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के विरोध में औरंगाबाद में रैली निकाल रहे हैं. और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो फिर वह मस्जिदों के बाहर डबल लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे। 

राज ठाकरे ये सब क्यों कर रहे हैं 

राज ठाकरे का कहना है कि सुबह से लेकर शाम तक देश की सभी मस्जिदों में बड़े-बड़े लाउडस्पीकर से 5-5 बार अज़ान दी जाती है, सबको वह सुनाया जाता है जो लोगों को कतई नहीं सुनना है. यह मौलिक अधिकार का हनन है और ध्वनि प्रदूषण के कानून का उल्लंघन है. उनका कहना है कि जानबूझ कर ऐसा किया जाता है।  

तीन मई तक लाउडस्पीकर नहीं हटे तो क्या करेंगे ठाकरे 

राज ठाकरे ने मस्जिदों से स्पीकर हटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही शिवसेना सरकार ने लाउडस्पीकर के डेसीबल को कम करने और मस्जिदों के पास हनुमान चालीसा न बजाने का नियम बना दिया। जिसके बाद पूरे देश में शिवसेना की बहुत किरकिरी हुई. लोग पूछने लगे आखिर हनुमान चालीसा से शिवसेना को दिक्कत क्या है? इसी चक्कर में कई लोगों की गिरफ़्तारी हुई. अब सवाल ये है कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से स्पीकर नहीं हटे तो राज ठाकरे क्या करेंगे। 

खैर ये सवाल उनसे कई बार किया गया, लेकिन उन्होंने कभी इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा था की मैं हिन्दू भाइयों से आग्रह करता हूं कि वो इस अभियान में उनका साथ दें. और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मुहीम में शामिल हों. 

मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर कितना शोर करते हैं और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम क्या कहता है जानने के लिए इस लिंक में क्लिक करें 

Tags:    

Similar News